जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम आसपुर में पिता के हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी क्षेत्र छोड़कर गुजरात भागने की फिराक में था। इसी बीच लगातार सर्चिंग के दौरान आरोपी मुकेश बघेल (30) को अरेस्ट किया गया। पुलिस आरोपी को थाने पर लेकर पहुंची, जहां पर पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल करते हुए चौंकाने वाले खुलासे भी किए। बताया कि हत्या के बाद पिता के शव को पानी से नहलाया। ताकि खून के निशान नहीं दिखें। इधर थाने की कार्यवाही के बाद पुलिस आरोपी को जल्द ही कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। आरोपी ने मुर्गी काटने वाले हथियार से कई वार पिता पर किए थे।
क्या था मामला
दरअसल बाग थाना क्षेत्र की डेहरी चौकी के आसपुर गांव के फलिये मसानियापुरा में मुकेश बघेल (30) ने अपने पिता कुंवर सिंह (60) से पैसे मांगे थे। पिता पर पैसे देने से इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मुकेश ने घर में रखी लोहे की रॉड से पिता के सिर पर कई वार किए। घटना 13 जनवरी मंगलवार देर रात की है। 14 जनवरी बुधवार सुबह पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना के लिए गांव पहुंची व पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। मुकेश डेहरी चौकी पर 'गुंडा बदमाश' की सूची में भी दर्ज है। मृतक के चाचा के लड़के विकास ने घटना की सूचना गांव के सरपंच मनोहर चौहान को दी। सरपंच ने तत्काल डेहरी चौकी पुलिस को सूचित किया था। मृतक की पत्नी का निधन एक साल पहले ही हो चुका था। उनके दो बेटे और दो विवाहित बेटियां हैं। दूसरा बेटा मनोहर अलग रहता है।
ये भी पढ़ें- 'सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रार्थना कर सकेंगे'; धार भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सबूत मिटाने की कोशिश
चौकी प्रभारी उनि जगदीश चौहान ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मुकेश ने घर में फैले खून को पानी से धो दिया। साथ ही आरोपी ने अपने पिता के शव को भी नहलाया और इसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बाग थाना प्रभारी ने आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकेश बघेल को ग्राम उंडली फाटे से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर पहले से दर्ज मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश बघेल पर पहले से चोरी, मारपीट और अवैध हथियार के कुल पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मामले बाग थाने में और एक मामला राजगढ़ थाने में दर्ज है। गुरुवार को आरोपी मुकेश बघेल को कुक्षी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान, डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान, उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सोलंकी, सोहन सिंह मंडलोई, प्रीतम अवासिया और ओमप्रकाश सिसोदिया की अहम भूमिका रही।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार