{"_id":"6971ffc720087aa4c705ce5d","slug":"senior-manager-of-a-company-duped-of-rs-492-lakh-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77788-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कंपनी के सीनियर मैनेजर से 4.92 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कंपनी के सीनियर मैनेजर से 4.92 लाख रुपये की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
आरटीओ चालान का फर्जी लिंक भेजकर दिया वारदात को अंजाम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने आरटीओ चालान का फर्जी लिंक भेजकर मारुति सुजूकी कंपनी के सीनियर मैनेजर से 4,92,026 रुपये की ठगी कर रही है। पीड़ित के पास ओवर स्पीडिंग के लिए ई-चालान के पेमेंट करने संबंधी मैसेज आया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-83 स्थित वाटिका एमिलिया लग्जरी फ्लोर्स निवासी स्वामी प्रसाद मेहता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे मारुति सुजूकी कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 15 जनवरी को उनके मोबाइल पर ओवर स्पीडिंग के लिए ई-चालान के पेमेंट के संबंध में एक मैसेज मिला। मैसेज में लिंक पर सरकारी पेमेंट वेबसाइट पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से 500 रुपये की वैध चालान राशि का भुगतान करने का प्रयास किया। पेमेंट गेटवे पर कार्ड संबंधी जानकारी डालते ही क्रेडिट कार्ड से बिना सहमति व जानकारी के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के माध्यम से 4,92,026 रुपये डेबिट हो गए। क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के बाद ही स्वामी प्रसाद मेहता के पास आईसीआईसीआई बैंक के एक प्रतिनिधि की कॉल आई और प्रोसेस किए गए लेनदेन के बारे में बताया। अनुरोध के करने के बाद भी पीड़ित का क्रेडिट कार्ड व बैंक खाता ब्लॉक नहीं किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने आरटीओ चालान का फर्जी लिंक भेजकर मारुति सुजूकी कंपनी के सीनियर मैनेजर से 4,92,026 रुपये की ठगी कर रही है। पीड़ित के पास ओवर स्पीडिंग के लिए ई-चालान के पेमेंट करने संबंधी मैसेज आया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-83 स्थित वाटिका एमिलिया लग्जरी फ्लोर्स निवासी स्वामी प्रसाद मेहता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे मारुति सुजूकी कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 15 जनवरी को उनके मोबाइल पर ओवर स्पीडिंग के लिए ई-चालान के पेमेंट के संबंध में एक मैसेज मिला। मैसेज में लिंक पर सरकारी पेमेंट वेबसाइट पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से 500 रुपये की वैध चालान राशि का भुगतान करने का प्रयास किया। पेमेंट गेटवे पर कार्ड संबंधी जानकारी डालते ही क्रेडिट कार्ड से बिना सहमति व जानकारी के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के माध्यम से 4,92,026 रुपये डेबिट हो गए। क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के बाद ही स्वामी प्रसाद मेहता के पास आईसीआईसीआई बैंक के एक प्रतिनिधि की कॉल आई और प्रोसेस किए गए लेनदेन के बारे में बताया। अनुरोध के करने के बाद भी पीड़ित का क्रेडिट कार्ड व बैंक खाता ब्लॉक नहीं किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन