{"_id":"697211c0c362836a440cc70c","slug":"preparations-for-republic-day-celebrations-in-full-swing-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77812-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज
विज्ञापन
विज्ञापन
24 जनवरी को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगी फाइनल रिहर्सल
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम/सोहना। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को एडीसी सोनू भट्ट ने निरीक्षण कर सभी प्रस्तुतियों की गुणवत्ता का अवलोकन किया।
एडीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन का अवसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति, संविधान की भावना तथा हरियाणवी लोक परंपराओं के अनुरूप हों। एडीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम समयबद्ध, अनुशासित एवं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।
उन्होंने जानकारी दी कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विद्यार्थी पूर्ण वेशभूषा में भाग लेंगे। रिहर्सल का शुभारंभ ठीक सुबह 9:58 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार द्वारा जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया जाएगा। इसके उपरांत वे आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पटौदी में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने की व्यापक जांच
पटौदी। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशानिर्देश पर पटौदी के एसीपी योगेश कुमार ने पटौदी के कोर्ट कम्पलेक्स, सामान्य बस स्टैंड, उपमंडलीय सचिवालय, पटौदी रोड रेलवे स्टेशन सहित आदि जगहों पर भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वॉड के द्वारा सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के हर पहलूओं पर गहनता से जांच की गई। इस मौके पर पटौदी के एसीपी योगेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी भीड़ वाली जगहों पर गहनता से जांच की जा रही है और आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि किसी को कोई संदेहजनक वस्तु या संदेहजनक व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम/सोहना। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को एडीसी सोनू भट्ट ने निरीक्षण कर सभी प्रस्तुतियों की गुणवत्ता का अवलोकन किया।
एडीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन का अवसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति, संविधान की भावना तथा हरियाणवी लोक परंपराओं के अनुरूप हों। एडीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम समयबद्ध, अनुशासित एवं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जानकारी दी कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विद्यार्थी पूर्ण वेशभूषा में भाग लेंगे। रिहर्सल का शुभारंभ ठीक सुबह 9:58 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार द्वारा जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया जाएगा। इसके उपरांत वे आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेंगे।
पटौदी में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने की व्यापक जांच
पटौदी। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशानिर्देश पर पटौदी के एसीपी योगेश कुमार ने पटौदी के कोर्ट कम्पलेक्स, सामान्य बस स्टैंड, उपमंडलीय सचिवालय, पटौदी रोड रेलवे स्टेशन सहित आदि जगहों पर भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वॉड के द्वारा सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के हर पहलूओं पर गहनता से जांच की गई। इस मौके पर पटौदी के एसीपी योगेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी भीड़ वाली जगहों पर गहनता से जांच की जा रही है और आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि किसी को कोई संदेहजनक वस्तु या संदेहजनक व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। संवाद