{"_id":"697210fc5b28f4d3390d88d7","slug":"idc-to-get-rid-of-potholes-sewage-overflow-and-waterlogging-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77813-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आईडीसी को गड्ढों, सीवेज ओवरफ्लो और जलभराव से मिलेगी मुक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आईडीसी को गड्ढों, सीवेज ओवरफ्लो और जलभराव से मिलेगी मुक्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 250 औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को होगा फायदा, जनवरी 2027 तक पूरा होगा कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम महरौली रोड स्थित आईडीसी (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉलोनी) औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को गड्ढ़ों वाली सड़क, सड़क पर बहते सीवेज और बारिश में जलभराव से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। आईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, सीवेज लाइन, पेयजल की लाइन और ड्रेनेज लाइन के आदेश और काम अलॉट किए जाने के बाद उद्यमियों ने राहत की सांस ली है।
आईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जनवरी के पहले सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। करीब 8 करोड़ 34 लाख रुपये का खर्च कर अगले साल 6 जनवरी तक इस काम को पूरा करने का कार्य नगर निगम ने एक एजेंसी को सौंपा है। इसमें सड़क, फुटपाथ और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम शामिल हैं। इसके अलावा करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये के खर्च पर इस इलाके में नई सीवेज और पेयजल की लाइन डाली जाएगी।
उद्यमी लंबे समय से इलाके में ड्रेनेज और सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। करीब 250 छोटे-बड़े उद्योग, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय इस इलाके में हैं। बारिश के दिनों में यह इलाका पूरी तरह पानी में डूब जाता है। पानी उद्योगों के परिसर में घुस जाता है। कुछ सड़कों पर सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवेज की गंदगी सड़क पर हमेशा पसरी रहती है। इलाके की करीब 40 साल पुरानी सीवेज और पेयजल लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। उद्यमियों ने कई बार सरकार और प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन दिया था।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
हमारे यहां सड़क का काम शुरू हो गया है। गड्ढों, सीवेज ओवरफ्लो और बरसात में जलभराव से उद्यमियों को काफी परेशानी हो रही थी। अंतत: हमें समस्या से छुटकारा मिला है। - सुमित राव,अध्यक्ष, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
काफी दिनों का संघर्ष रंग लाया है। शहर का सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र के 250 उद्यमी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित गंभीर संकट से जूझ रहे थे। - जेएन मंगला, पूर्व अध्यक्ष, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम महरौली रोड स्थित आईडीसी (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉलोनी) औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को गड्ढ़ों वाली सड़क, सड़क पर बहते सीवेज और बारिश में जलभराव से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। आईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, सीवेज लाइन, पेयजल की लाइन और ड्रेनेज लाइन के आदेश और काम अलॉट किए जाने के बाद उद्यमियों ने राहत की सांस ली है।
आईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जनवरी के पहले सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। करीब 8 करोड़ 34 लाख रुपये का खर्च कर अगले साल 6 जनवरी तक इस काम को पूरा करने का कार्य नगर निगम ने एक एजेंसी को सौंपा है। इसमें सड़क, फुटपाथ और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम शामिल हैं। इसके अलावा करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये के खर्च पर इस इलाके में नई सीवेज और पेयजल की लाइन डाली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्यमी लंबे समय से इलाके में ड्रेनेज और सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। करीब 250 छोटे-बड़े उद्योग, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय इस इलाके में हैं। बारिश के दिनों में यह इलाका पूरी तरह पानी में डूब जाता है। पानी उद्योगों के परिसर में घुस जाता है। कुछ सड़कों पर सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवेज की गंदगी सड़क पर हमेशा पसरी रहती है। इलाके की करीब 40 साल पुरानी सीवेज और पेयजल लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। उद्यमियों ने कई बार सरकार और प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन दिया था।
हमारे यहां सड़क का काम शुरू हो गया है। गड्ढों, सीवेज ओवरफ्लो और बरसात में जलभराव से उद्यमियों को काफी परेशानी हो रही थी। अंतत: हमें समस्या से छुटकारा मिला है। - सुमित राव,अध्यक्ष, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
काफी दिनों का संघर्ष रंग लाया है। शहर का सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र के 250 उद्यमी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित गंभीर संकट से जूझ रहे थे। - जेएन मंगला, पूर्व अध्यक्ष, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन