सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Thieves broke into clinic in jagraon

Jagraon: पुलिस नाके के साए तले क्लिनिक में घुसे चोर ले उड़े हजारों की नकदी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

रायकोट अड्डा के नजदीक स्थित गर्ग क्लिनिक में अज्ञात चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और करीब 10 हजार रुपये की नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले उड़े। 

Thieves broke into clinic in jagraon
मामले की जानकारी देता पीड़ित - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब सरकार के ऑपरेशन प्रहार के तहत जगरांव में बुधवार को दिन से लेकर रात तक पुलिस सड़कों पर नाकेबंदी करती रही, लेकिन हकीकत में अपराधियों पर इसका कोई असर नजर नहीं आया। थाना सिटी से चंद कदमों की दूरी पर और 24 घंटे पुलिस नाका होने के दावे वाली जगह पर हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
Trending Videos


रायकोट अड्डा के नजदीक स्थित गर्ग क्लिनिक में अज्ञात चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और करीब 10 हजार रुपये की नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले उड़े। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने यह वारदात उस इलाके में की, जहां पुलिस की मौजूदगी का रोज दावा किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ, जब एक जानकार ने क्लिनिक की खिड़की का शीशा और ग्रिल टूटी देख डॉक्टर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्लिनिक संचालक डॉ. रजिंदर गर्ग ने चोरी की पुष्टि की।

इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस नाके के साए तले चोरी हो सकती है, तो बाकी शहर की सुरक्षा तो पूरी तरह राम भरोसे है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि पुलिस आम जनता की तलाशी लेकर वाहवाही लूट रही है या फिर अपराधियों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

ऑपरेशन प्रहार की इस कथित सख्ती के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जो जगरांव की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed