{"_id":"694bdd0f601867f416065fee","slug":"49-surveyors-will-be-recruited-in-seven-districts-opportunity-to-apply-till-29th-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-905293-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: सात जिलों में 49 सर्वेयर होंगे भर्ती, 29 तक आवेदन का माैका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: सात जिलों में 49 सर्वेयर होंगे भर्ती, 29 तक आवेदन का माैका
विज्ञापन
विज्ञापन
- काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट के लिए एचकेआरएनएल के माध्यम से मांगे गए आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में 12वीं पास युवाओं को 7 जिलों में फील्ड सर्वेयर का कार्य करने का मौका मिलेगा। काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट में सर्वेयर के 49 पदों पर भर्ती होगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 12000 रुपये वेतन मिलेगा। अनुबंध के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2026 से तैनाती मिलेगी। आवेदन के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) की ओर से सिरसा के लिए सर्वेयर के 8 पदों, जींद के लिए 7, कैथल के लिए 7, हिसार के लिए 7, फतेहाबाद के लिए 8, चरखी दादरी के लिए 7 और भिवानी के लिए 5 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 29 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। चयनित अभ्यर्थी फील्ड सर्वेक्षक के रूप में जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए गांवों में जाएंगे। फील्ड सर्वेक्षकों का कार्य ग्रामीण समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं, घोषणाओं और पहलों के बारे में जागरूक करना होगा। यह सर्वेक्षण का कार्य भी करेंगे। इसी तरह से फ्रंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव के 3 पदों पर भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
इस्राइल में नाैकरी के लिए 31 जनवरी तक आवेदन
चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से इस्राइल में होम बेस्ड केयर गिवर (घरों में देखभाल करने वाले) के 5000 पदों पर भर्ती के लिए अब 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकेगा। पहले इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई थी। चयनिय अभ्यर्थियों को इस्राइल में सेवाएं देनी होंगी। 90 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में 12वीं पास युवाओं को 7 जिलों में फील्ड सर्वेयर का कार्य करने का मौका मिलेगा। काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट में सर्वेयर के 49 पदों पर भर्ती होगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 12000 रुपये वेतन मिलेगा। अनुबंध के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2026 से तैनाती मिलेगी। आवेदन के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) की ओर से सिरसा के लिए सर्वेयर के 8 पदों, जींद के लिए 7, कैथल के लिए 7, हिसार के लिए 7, फतेहाबाद के लिए 8, चरखी दादरी के लिए 7 और भिवानी के लिए 5 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 29 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। चयनित अभ्यर्थी फील्ड सर्वेक्षक के रूप में जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए गांवों में जाएंगे। फील्ड सर्वेक्षकों का कार्य ग्रामीण समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं, घोषणाओं और पहलों के बारे में जागरूक करना होगा। यह सर्वेक्षण का कार्य भी करेंगे। इसी तरह से फ्रंट ऑफिसर एग्जीक्यूटिव के 3 पदों पर भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्राइल में नाैकरी के लिए 31 जनवरी तक आवेदन
चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से इस्राइल में होम बेस्ड केयर गिवर (घरों में देखभाल करने वाले) के 5000 पदों पर भर्ती के लिए अब 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकेगा। पहले इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई थी। चयनिय अभ्यर्थियों को इस्राइल में सेवाएं देनी होंगी। 90 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए हैं।