{"_id":"68c5c45fc2d1b2b9530a62fa","slug":"7500-youth-will-participate-in-namo-yuva-run-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-817735-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: नमो युवा रन में 7500 युवा लेंगे भाग, नशे के खिलाफ देंगे संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: नमो युवा रन में 7500 युवा लेंगे भाग, नशे के खिलाफ देंगे संदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
- पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र व गुरुग्राम में 21 को कार्यक्रम
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के 7500 युवा भाग लेकर नशे के खिलाफ संदेश देंगे। यह जानकारी शनिवार को खेलमंत्री गौरव गौतम ने चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी।
मंत्री गौतम ने कहा कि कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नमो युवा रन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम सैनी का सपना है कि हरियाणा पूरी तरह से नशामुक्त बने और यह नमो युवा रन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
17 से 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
मंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जिसका 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होगा। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य जनता को सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति के महाअभियान से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है। बाढ़ से प्रभावित खेल मैदानों को भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो। जल्द ही 500 नई नर्सरियां भी शुरू की जाएंगी।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के 7500 युवा भाग लेकर नशे के खिलाफ संदेश देंगे। यह जानकारी शनिवार को खेलमंत्री गौरव गौतम ने चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी।
मंत्री गौतम ने कहा कि कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नमो युवा रन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम सैनी का सपना है कि हरियाणा पूरी तरह से नशामुक्त बने और यह नमो युवा रन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 से 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
मंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जिसका 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होगा। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य जनता को सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति के महाअभियान से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है। बाढ़ से प्रभावित खेल मैदानों को भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो। जल्द ही 500 नई नर्सरियां भी शुरू की जाएंगी।