ADGP Puran Suicide: शोक जताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कहा-डीजीपी और एसपी रोहतक पर कार्रवाई हो
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर की बेसमेंट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

विस्तार
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के सात दिन पूरे हो चुके हैं। उनके पोस्टमार्टम पर अभी संशय बना हुआ है। वहीं उनके घर सांत्वना जताने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है।

सोमवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदयभान और सतपाल ब्रह्मचारी दिवंगत आईपीएस वाई पूरण के घर पहुंचे। अमनीत पी कुमार से मिलने इनेलो नेता अभय चौटाला और रामपाल माजरा पहुंचे। दोपहर 12.20 बजे उद्योग मंत्री राव नरवीर अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचे और तकरीबन 40 मिनट रूके। अनुराग रस्तोगी 10.30 बजे पहुंचे और 12 बजे बाहर आए। इसके अलावा मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव तरुण भंडारी भी एक बजे अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी कुमार के घर आए हैं।
रामदास अठावले बोले-डीजीपी पर बड़े आरोप है
कुमार से मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने कहा कि हैदराबाद निवासी पूरण कुमार हरियाणा कैडर के अधिकारी थे। वह बेहद अच्छे अधिकारी थे। इतना बड़ा अधिकारी आत्महत्या करता है तो इसका मतलब वह परेशान था।
उन्होंने कहा कि डीजीपी पर बड़े आरोप है और एसपी पर आरोप है। एसपी रोहतक को गिरफ्तार करने की जरूरत है वहीं डीजीपी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं दलित नेता होने के नाते यहां आया हूं। मैंने सीएम नायब सैनी से समय मांगा है और उनसे मुलाकात कर मांग करूंगा कि डीजीपी पर एक्शन होना चाहिए। फिर हम अंतिम संस्कार करेंगे।
वहीं अमनीत पी कुमार को सांत्वना देकर निकले बलजीत सिंह खालसा ने विवादित बयान दिया।
चित्रा सरवारा ने की मुलाकात
वहीं अमनीत पी कुमार से मिलने के बाद चित्रा सरवारा ने कहा कि परिवार आज बहुत दुख की घड़ी से गुजर रहा है। हमारा परिवार को पूरा समर्थन है। हम चाहते है कि सरकार परिवार को न्याय दिलाए। न्याय दिलाने में सरकार अभी पीछे है। आज इम्तिहान परिवार का नहीं सरकार का है। सात दिन उनकी बॉडी अस्पताल में है। ये परिवार के साथ अन्याय हो रहा है।