{"_id":"69713596185d86bc9905f9a9","slug":"advertisement-for-recruitment-of-162-posts-of-veterinary-surgeon-withdrawn-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-929622-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: गलत मान्यता भरने से 276 निजी स्कूल अपात्र, 30 जनवरी तक सुधार का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: गलत मान्यता भरने से 276 निजी स्कूल अपात्र, 30 जनवरी तक सुधार का मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। चिराग योजना के क्रियान्वयन के दौरान शिक्षा विभाग के संज्ञान में गंभीर प्रशासनिक और तकनीकी चूक सामने आई है। राज्य के 276 निजी स्कूल पोर्टल पर गलत मान्यता भरने के कारण अपात्र पाए गए हैं। उन्हें सुधारने के लिए विभाग ने दोबारा पोर्टल खोलकर 23 से 30 जनवरी तक का समय दिया है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि कई निजी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी (12वीं) तक की विधिवत मान्यता प्राप्त है लेकिन उन्होंने पोर्टल पर केवल सेकेंडरी (10वीं) तक के मान्यता प्रमाण पत्र ही अपलोड किए। इस तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण संबंधित स्कूलों को 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए चिराग योजना के तहत मान्यता नहीं मिल सकी। इसका सीधा असर उन विद्यार्थियों पर पड़ा, जो इन स्कूलों में योजना के तहत प्रवेश लेना चाहते थे। ब्यूरो
Trending Videos
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि कई निजी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी (12वीं) तक की विधिवत मान्यता प्राप्त है लेकिन उन्होंने पोर्टल पर केवल सेकेंडरी (10वीं) तक के मान्यता प्रमाण पत्र ही अपलोड किए। इस तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण संबंधित स्कूलों को 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए चिराग योजना के तहत मान्यता नहीं मिल सकी। इसका सीधा असर उन विद्यार्थियों पर पड़ा, जो इन स्कूलों में योजना के तहत प्रवेश लेना चाहते थे। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन