{"_id":"697134ff7b752ee1c3086cb7","slug":"advertisement-for-recruitment-of-162-posts-of-veterinary-surgeon-withdrawn-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-929530-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: वेटनरी सर्जन के 162 पदों की भर्ती का विज्ञापन वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: वेटनरी सर्जन के 162 पदों की भर्ती का विज्ञापन वापस
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़ । हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने वेटनरी सर्जन के 162 पदों पर जारी भर्ती विज्ञापन को वापस ले लिया है। डेयरी एवं पशुपालन विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने बीते वर्ष 31 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया था। अब आयोग ने सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए फिलहाल पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
नए साल की शुरुआत में आयोग ने आठ विभागों में कुल 285 पदों पर भर्ती का शेड्यूल जारी कर अभ्यर्थियों को बड़ी उम्मीद दी थी। इसी क्रम में डेयरी एवं पशुपालन विभाग के लिए 162 वेटनरी सर्जनों के पदों पर 20 जनवरी से आवेदन आमंत्रित किए जाने थे, लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद आयोग ने आवेदन प्रक्रिया भी स्थगित कर दी है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय पशुपालन विभाग के स्तर पर लिया गया है। ब्यूरो
Trending Videos
नए साल की शुरुआत में आयोग ने आठ विभागों में कुल 285 पदों पर भर्ती का शेड्यूल जारी कर अभ्यर्थियों को बड़ी उम्मीद दी थी। इसी क्रम में डेयरी एवं पशुपालन विभाग के लिए 162 वेटनरी सर्जनों के पदों पर 20 जनवरी से आवेदन आमंत्रित किए जाने थे, लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद आयोग ने आवेदन प्रक्रिया भी स्थगित कर दी है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय पशुपालन विभाग के स्तर पर लिया गया है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन