{"_id":"684a4e0e555b7c7a6b03343f","slug":"cet-2025-78-applications-every-minute-hssc-chairman-himmat-singh-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CET 2025: हर एक मिनट में 78 आवेदन, HSSC चेयरमैन ने पेश किए आंकड़े; आज रात 12 बजे बंद होगा पोर्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CET 2025: हर एक मिनट में 78 आवेदन, HSSC चेयरमैन ने पेश किए आंकड़े; आज रात 12 बजे बंद होगा पोर्टल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 12 Jun 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है। वहीं आयोग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 50 पेज चिन्हित किए हैं।

HSSC
- फोटो : https://hssc.gov.in/
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 के आवेदन के आंकड़े पेश किए हैं। आयोग का कहना है कि प्रत्येक मिनट पर 78 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसके अलावा 10 और 11 जून के भी आंकड़े बताए हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है।
1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
उपरोक्त आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है।
हिम्मत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर आयोग के नाम से अफवाहें फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पेज बनाए गए हैं, जिस पर आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई है। ध्यान दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।

Trending Videos
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है।
हिम्मत सिंह की पोस्ट
आयोग आप सभी के सामने कुछ आंकड़े रखना चाहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
उपरोक्त आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफवाह फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पर आयोग कराएगा एफआईआर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 50 पेज चिन्हित किए हैं। अब इन सभी के खिलाफ अफवाह फैलाने के मामले में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर यह बयान जारी किया है।हिम्मत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर आयोग के नाम से अफवाहें फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पेज बनाए गए हैं, जिस पर आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई है। ध्यान दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।