सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   CET 2025 78 applications every minute HSSC chairman Himmat Singh

CET 2025: हर एक मिनट में 78 आवेदन, HSSC चेयरमैन ने पेश किए आंकड़े; आज रात 12 बजे बंद होगा पोर्टल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 12 Jun 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है। वहीं आयोग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 50 पेज चिन्हित किए हैं।

CET 2025 78 applications every minute HSSC chairman Himmat Singh
HSSC - फोटो : https://hssc.gov.in/
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 के आवेदन के आंकड़े पेश किए हैं। आयोग का कहना है कि प्रत्येक मिनट पर 78 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसके अलावा 10 और 11 जून के भी आंकड़े बताए हैं।
loader
Trending Videos


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है। 

हिम्मत सिंह की पोस्ट  

आयोग आप सभी के सामने कुछ आंकड़े रखना चाहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।
1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
उपरोक्त आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अफवाह फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पर आयोग कराएगा एफआईआर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 50 पेज चिन्हित किए हैं। अब इन सभी के खिलाफ अफवाह फैलाने के मामले में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर यह बयान जारी किया है। 

हिम्मत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर आयोग के नाम से अफवाहें फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पेज बनाए गए हैं, जिस पर आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई है। ध्यान दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।

एक ही बार में तीन बार ओटीपी डालने पर 1 घंटे के लिए किया ब्लॉक 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि एक अभ्यर्थी ने सीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ही समय पर 3 से ज्यादा बार ओटीपी रिक्वेस्ट की थीं, जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर ने इस यूजर को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है, अन्य अभ्यर्थी ध्यान दें कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed