सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Chief Engineer chargesheeted for irregularities in Gurugram's water treatment project tender

Chandigarh-Haryana News: गुरुग्राम के वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट टेंडर में गड़बड़ी पर चीफ इंजीनियर चार्जशीट

विज्ञापन
विज्ञापन
जल शोधन परियोजना में लापरवाही पर सीएम सख्त, एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में सरकार ने 28 करोड़ बचाए
loader
Trending Videos



अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के बसई वाटर-ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ियों पर कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चीफ इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया में जानबूझकर नियमों की अनदेखी की गई। इसके चलते राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा और परियोजना के क्रियान्वयन में भी देरी हुई। इससे जनता को समय पर सुविधा नहीं मिल सकी। सीएम ने यह आदेश उनकी अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और उच्चाधिकार प्राप्त कार्य क्रय समिति (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में दिए।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही और अनियमितता दोबारा न हो सके। बैठक में लगभग 851 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से तोलमोल के बाद दरें तय करके लगभग 28 करोड़ रुपये की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा और राज्य मंत्री राजेश नागर मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए 133 करोड़ मंजूर




यूएचबीवीएन व डीएचबीवीएन में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए 133 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम की ओर से आवश्यक 18,353 ब्लैक पॉलीथिन कवर की खरीद के लिए वार्षिक दर अनुबंध को मंजूरी दी गई। बैठक में लगभग 14 करोड़ रुपये से आरडी-74250 से आरडी-109250 तक राणा डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के कार्य को मंजूरी दी गई। 15.47 करोड़ रुपये से 132/11 केवी ट्रांसफार्मरों की खरीद को भी मंजूरी दी गई।

फोर लेन की मिली मंजूरी

बैठक में करनाल-असंध-जींद-हांसी-तोशाम-सोडिवास सड़क के खंड हांसी-तोशाम सड़क एसएच-12 को लगभग 14.13 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन करने और मरम्मत के कार्य को मंजूरी दी गई। इसके अलावा तोशाम-भिवानी सड़क के चौड़ीकरण, रोहतक खरखौदा दिल्ली बॉर्डर सड़क की मरम्मत, रेवाड़ी के बेरली कलां होते हुए कोसली तक रेवाड़ी-दादरी सड़क के सुदृढ़ीकरण, गोहाना लाखन माजरा महम भिवानी रोड के मजबूती तथा फतेहाबाद में सुरेवाला चौक से उकलाना रोड तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इन पर लगभग 103.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुंजपुरा-करनाल-कैथल-खनौरी सड़क की मरम्मत, करनाल-कैथल सड़क की विशेष मरम्मत, कोंड-मुनक-सलवान असंध सड़क की मजबूती व करनाल रंबा इंद्री-लाडवा रोड के एक हिस्से को इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक के साथ मजबूती को स्वीकृति प्रदान की गई। इन पर लगभग 75.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed