सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Every district will have a modern hospital, Haryana will be free from beans by 2029., Assembly session, Haryana News

Chandigarh-Haryana News: हर जिले में होगा आधुनिक अस्पताल, 2029 तक हरियाणा होगा सेममुक्त

विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम बोले- 2014 से पहले की सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के बारे में नहीं सोचा
Trending Videos


कृषि मंत्री बोले- हरियाणा को सेममुक्त बनाने की योजना तैयार

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- बीते एक दशक में हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी सुदृढ़ हुई हैं। सरकार हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर जिले में सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित एक अस्पताल विकसित किया जा रहा है। अब तक 10 अस्पताल जनता को समर्पित किए जा चुके हैं। इनमें सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई व लैबोरेट्री सहित सभी सुविधाएं मिल रही हैं। अन्य 22 अस्पतालों पर कार्य चल रहा है। वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा- 2029 तक हरियाणा को सेम मुक्त कर दिया जाएगा।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने सवाल पूछा था कि नूंह के मांडी खेड़ा अस्पताल में आज तक सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा, जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी। इसके लिए हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड टेंडर जारी कर चुका है। उसके बाद सीएम खड़े हुए और कहा, पहले की सरकार ने कभी प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की और न ही सुविधाएं बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया। उन्होंने कभी विचार ही नहीं किया कि कैसे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर की जा सकती हैं। उस समय नागरिकों को प्राइवेट सेक्टर के भरोसे छोड़ दिया गया और कैसे लोगों का शोषण होता था यह सब जानते हैं। 2014 से पहले प्रदेश में हर वर्ष केवल 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलते थे आज यह संख्या लगभग 200 तक पहुंच चुकी है। 2014 में एमबीबीएस सीटों की संख्या केवल 700 थी आज एमबीबीएस सीटों की संख्या 2500 से अधिक हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि राज्य सरकार 2029 तक प्रदेश को सेममुक्त करने के लिए प्रयासरत है। रोहतक व झज्जर के कुछ क्षेत्र को छोड़कर बाकी प्रदेश की सेमयुक्त जमीन को 2029 तक सेम से मुक्ति दिला दी जाएगी।

कोसली में नए सब डिपो को मंजूरी

परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक सवाल के जवाब में बताया, राज्य सरकार ने 11.57 करोड़ रुपये की लागत से कोसली में नए सब-डिपो की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 92 नए पदों की स्वीकृति भी दी गई है। कोसली में सब-डिपो स्तर की कर्मशाला भी स्थापित की गई है।

रोहतक से बाहर होगा हैफेड फीड प्लांट


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा, रोहतक स्थित हैफेड फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान फीड प्लांट को आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में स्थानांतरित कर एक नया और आधुनिक पशु चारा संयंत्र स्थापित किया जाएगा। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा से कहा, प्लांट से प्रदूषण फैल रहा है। लोग बीमार पड़ रहे हैं।



पांच बार विज्ञापन दिया, नहीं मिला स्पेशलिस्ट डॉक्टर

भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने सवाल पूछा कि करनाल मेडिकल कॉलेज में हृदय व न्यूरो सर्जन के पद खाली हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए पांच बार विज्ञापन जारी किया मगर कोई डॉक्टर नहीं आया। इस पर आनंद ने कहा, इसके पीछे कारण यह है कि यहां वेतन काफी कम है। इसलिए डॉक्टर ज्वाइन नहीं कर रहे। आरती राव ने कहा, सरकार पदों को भरने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। मेडिकल कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब स्थापित करने का भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। ई-टेंडर पोर्टल पर कम प्रतिक्रिया मिली है इसलिए हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड से अनुरोध किया गया है कि वह पीपीपी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी सुविधा के साथ सुपर-स्पेशियलिटी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सेवाएं शुरू करने के लिए टेंडर लगाए।

सफाई के लिए बनाए गए कलस्टर, भ्रष्टाचार का साक्ष्य नही


स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भिवानी, सिरसा, कैथल, सोनीपत, पानीपत, करनाल जिलों को क्लस्टर बनाकर अपशिष्ट संग्रहण एजेंसियों को पीपीपी मोड पर स्वच्छता कार्य अलाट किया गया है। इनके माध्यम से प्रतिदिन राज्य की 87 नगर पालिका , 24 नगर परिषद और 11 नगर निगम क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे 6334 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने अपने सवाल के जरिये आरोप लगाया, नगर समिति सिवान में अपशिष्ट संग्रहण में लगी एजेंसी भ्रष्टाचार कर रही है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर गोयल ने कहा- भ्रष्टाचार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed