{"_id":"697b70d9d677ac5001081d9b","slug":"first-tie-ai-summit-to-be-held-in-partnership-with-state-government-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-935950-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: राज्य सरकार की साझेदारी में पहला टीआईई एआई शिखर सम्मेलन होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: राज्य सरकार की साझेदारी में पहला टीआईई एआई शिखर सम्मेलन होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
- 31 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजन, हरियाणा के स्टार्टअप्स भी होंगे शामिल
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की साझेदारी से द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) 31 जनवरी को चंडीगढ़ में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। इस शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और राज्य को एआई का हब बनाने के विजन पर जोर देंगे। हरियाणा के एआई स्टार्टअप्स भी सम्मेलन में शामिल होकर अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा राज्य एआई और सूचना प्रौद्योगिकी में नए अवसरों का केंद्र बनेगा। सम्मेलन का थीम ग्लोकल एआई- रियल इम्पैक्ट रखा गया है जिसका उद्देश्य एआई के माध्यम से वास्तविक दुनिया में सार्थक व प्रभावशाली परिणाम लाना है। इसमें लगभग 60 वक्ता भाग लेंगे जो भारत के 11 राज्यों और 4 देशों से आएंगे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के निदेशक और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।
शिखर सम्मेलन में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल, जे. गणेशन, प्रभजोत सिंह, यश गर्ग और अमित दहिया भी भाग लेंगे जो हरियाणा सरकार की शासन नीति और एआई अपनाने से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा एडब्ल्यूएस, एटीएंडटी, कैपजेमिनी, एक्सेंचर, आईबीएम, एडोबी, केपीएमजी और वर्ल्ड बैंक जैसी वैश्विक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भी सम्मेलन में शामिल होंगे और एंटरप्राइज एआई, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, उत्तरदायी एआई और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस दौरान 11 पैनल चर्चाएं और 3 व्यावहारिक कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एआई के माध्यम से कौशल, उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की साझेदारी से द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) 31 जनवरी को चंडीगढ़ में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। इस शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और राज्य को एआई का हब बनाने के विजन पर जोर देंगे। हरियाणा के एआई स्टार्टअप्स भी सम्मेलन में शामिल होकर अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा राज्य एआई और सूचना प्रौद्योगिकी में नए अवसरों का केंद्र बनेगा। सम्मेलन का थीम ग्लोकल एआई- रियल इम्पैक्ट रखा गया है जिसका उद्देश्य एआई के माध्यम से वास्तविक दुनिया में सार्थक व प्रभावशाली परिणाम लाना है। इसमें लगभग 60 वक्ता भाग लेंगे जो भारत के 11 राज्यों और 4 देशों से आएंगे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के निदेशक और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिखर सम्मेलन में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल, जे. गणेशन, प्रभजोत सिंह, यश गर्ग और अमित दहिया भी भाग लेंगे जो हरियाणा सरकार की शासन नीति और एआई अपनाने से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा एडब्ल्यूएस, एटीएंडटी, कैपजेमिनी, एक्सेंचर, आईबीएम, एडोबी, केपीएमजी और वर्ल्ड बैंक जैसी वैश्विक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भी सम्मेलन में शामिल होंगे और एंटरप्राइज एआई, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, उत्तरदायी एआई और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस दौरान 11 पैनल चर्चाएं और 3 व्यावहारिक कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एआई के माध्यम से कौशल, उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।