हरियाणा ने दिखाया बड़ा दिल: बाढ़ से जूझ रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर की मदद, दोनों राज्यों को 5-5 करोड़ की सहायता
बाढ़ से जूझ रहे पंजाब व जम्मू-कश्मीर के मदद के लिए हरियाणा ने पहल की है। हरियाणा सरकार की तरफ से दोनों राज्यों को 5-5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

विस्तार
पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे जन-धन, फसलों, पशुधन और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यही हाल जम्मू-कश्मीर का भी है। दोनों ही राज्य इस समय भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में पड़ोसी राज्य हरियाणा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। हरियाणा ने पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लिए 5-5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है। इसको लेकर सीएम सैनी ने X पर पोस्ट किया है।

Haryana CM Nayab Singh Saini tweets, "The severe rains and floods in Punjab and Jammu and Kashmir have created extremely distressing conditions. In this hour of crisis, the Haryana government and the people of the state stand firmly with the affected families. Assistance of Rs 5… pic.twitter.com/5mfjAbekUS
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 2, 2025विज्ञापन
वहीं, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बारिश व बाढ़ से उत्पन्न हालात बेहद दुखद हैं। इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है। यह मदद राहत और बचाव कार्यों में सहायक होगी और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुंचाने में मदद करेगी।
हरियाणा सरकार का यह प्रयास है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहयोग किया जाए। हम सभी प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाते हैं कि हरियाणा उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस कठिन समय में हम सब मिलकर इस आपदा का सामना करेंगे। हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर एकजुट होकर हम इस संकट को पार करेंगे।
ये भी पढ़ें: Haryana Weather: चार सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून, कई जिलों में दिन में रुक-रुक कर होगी झमाझम बारिश