{"_id":"68c52ee9ac463f7d9405ec04","slug":"haryana-transport-minister-on-death-of-two-women-in-sirsa-orders-to-form-inquiry-committee-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सिरसा में रोडवेज बस से हादसे में दो महिलाओं की माैत पर परिवहन मंत्री सख्त, जांच कमेटी बनाने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सिरसा में रोडवेज बस से हादसे में दो महिलाओं की माैत पर परिवहन मंत्री सख्त, जांच कमेटी बनाने के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार सुबह सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए।

अनिल विज
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिरसा में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं की मौत के मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि न सिर्फ इस हादसे, बल्कि भविष्य में होने वाले सभी रोडवेज बस हादसों की नियमित जांच की प्रैक्टिस बनाई जाए।

Trending Videos
मंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा में रोडवेज बस से जुड़े हादसों की जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में परिवहन विभाग के तकनीकी अधिकारी और पुलिस विभाग के जांच अधिकारी दोनों शामिल होंगे। विज ने स्पष्ट किया कि जांच का मकसद यह पता लगाना है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस चालक था या ट्रैक्टर चालक, ताकि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल हादसों की जिम्मेदारी तय करने में मदद करेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और जवाबदेह बनाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है।