{"_id":"69468edeaf10f6dbe30e58bb","slug":"jagatguru-brahmanands-birth-anniversary-will-be-celebrated-in-kaithal-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-901872-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: कैथल में मनाई जाएगी जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: कैथल में मनाई जाएगी जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती
विज्ञापन
विज्ञापन
-मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि, विस अध्यक्ष ने आयोजन स्थल का दौरा किया
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से 23 दिसंबर को कैथल के गांव चुहड़ माजरा में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की जयंती राज्यस्तर पर धूमधाम से मनाई जाएगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, उपायुक्त अपराजिता, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। हेलिपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सड़कों की मरम्मत पर विचार किया गया है। वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, मुख्य मंच, संत-महात्माओं के लिए अलग मंच और सांस्कृतिक स्टेज की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में आमजन के लिए अलग सेक्टर, प्रेस गैलरी, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से 23 दिसंबर को कैथल के गांव चुहड़ माजरा में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की जयंती राज्यस्तर पर धूमधाम से मनाई जाएगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, उपायुक्त अपराजिता, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। हेलिपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सड़कों की मरम्मत पर विचार किया गया है। वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, मुख्य मंच, संत-महात्माओं के लिए अलग मंच और सांस्कृतिक स्टेज की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में आमजन के लिए अलग सेक्टर, प्रेस गैलरी, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।