{"_id":"69429e40c23a73cf8a080ab8","slug":"mp-dipendra-met-the-railway-minister-to-demand-strengthening-of-rail-connectivity-in-the-state-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-899269-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: राज्य में रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद दीपेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: राज्य में रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद दीपेंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो -
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फर्रूखनगर–झज्जर–चरखी दादरी–लोहारु रेल लाइन को जल्द बिछाने सहित रोहतक और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के रेल यात्रियों की लंबित मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने झज्जर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने, रोहतक–दिल्ली के बीच बंद हुई लोकल पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करने और रोहतक से रेवाड़ी, भिवानी व पानीपत रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी।
हुड्डा ने वाया सोनीपत चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का सोनीपत में ठहराव, लाखनमाजरा क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों के लिए स्टेशन सुविधाएं बहाल करने, रोहतक जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित कर नए प्लेटफॉर्म व ऑटोमैटिक वाशिंग लाइन बनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने रोहतक–महम–हांसी मार्ग पर नई इंटरसिटी या जनशताब्दी ट्रेन, चंडीगढ़–दिल्ली वाया जींद–रोहतक नई ट्रेन तथा दिल्ली से सिरसा या भटिंडा तक इंटरसिटी सेवा शुरू करने की मांग उठाई है।
उन्होंने उचाना रेलवे स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज और बुनियादी सुविधाओं, हांसी–महम–रोहतक लाइन पर गांवों के बंद रास्तों व नहरी नालों की बहाली का मुद्दा भी रखा। रेल मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदूषण को लेकर सांसद का मास्क पहनकर सांकेतिक विरोध
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वायु प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर दिल्ली स्थित संसद परिसर में मास्क पहनकर सांकेतिक विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर का वातावरण सेहत के लिए हानिकारक हो गया है लेकिन सरकार संसद में इस विषय पर चर्चा तक नहीं करा रही। उन्होंने केंद्र सरकार से वायु प्रदूषण का तुरंत संज्ञान लेने, प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाने और संसद में विस्तार से चर्चा कर ठोस समाधान सामने रखने की मांग की।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फर्रूखनगर–झज्जर–चरखी दादरी–लोहारु रेल लाइन को जल्द बिछाने सहित रोहतक और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के रेल यात्रियों की लंबित मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने झज्जर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने, रोहतक–दिल्ली के बीच बंद हुई लोकल पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करने और रोहतक से रेवाड़ी, भिवानी व पानीपत रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी।
हुड्डा ने वाया सोनीपत चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का सोनीपत में ठहराव, लाखनमाजरा क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों के लिए स्टेशन सुविधाएं बहाल करने, रोहतक जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित कर नए प्लेटफॉर्म व ऑटोमैटिक वाशिंग लाइन बनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने रोहतक–महम–हांसी मार्ग पर नई इंटरसिटी या जनशताब्दी ट्रेन, चंडीगढ़–दिल्ली वाया जींद–रोहतक नई ट्रेन तथा दिल्ली से सिरसा या भटिंडा तक इंटरसिटी सेवा शुरू करने की मांग उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने उचाना रेलवे स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज और बुनियादी सुविधाओं, हांसी–महम–रोहतक लाइन पर गांवों के बंद रास्तों व नहरी नालों की बहाली का मुद्दा भी रखा। रेल मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदूषण को लेकर सांसद का मास्क पहनकर सांकेतिक विरोध
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वायु प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर दिल्ली स्थित संसद परिसर में मास्क पहनकर सांकेतिक विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर का वातावरण सेहत के लिए हानिकारक हो गया है लेकिन सरकार संसद में इस विषय पर चर्चा तक नहीं करा रही। उन्होंने केंद्र सरकार से वायु प्रदूषण का तुरंत संज्ञान लेने, प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाने और संसद में विस्तार से चर्चा कर ठोस समाधान सामने रखने की मांग की।