सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Order to give compensation of Rs 500 on every wrong electricity bill

Chandigarh-Haryana News: हर गलत बिजली बिल पर 500 रुपये क्षतिपूर्ति देने के आदेश

विज्ञापन
विज्ञापन
- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने लंबे समय तक औसत बिलिंग पर दिखाई सख्ती
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एक बिजली उपभोक्ता की शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया है। उपभोक्ता को करीब 3 वर्षों तक बिजली का औसत बिल मिलता रहा जबकि बाद में एक साथ 78 हजार रुपये का बिल थोप दिया। आयोग ने डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) को आदेश दिए हैं कि वह शिकायतकर्ता को प्रति गलत बिल 500 रुपये क्षतिपूर्ति प्रदान करे।
आयोग के अनुसार एक उपभोक्ता ने शिकायत में बताया कि पहले नियमित रूप से 500 से 1000 रुपये तक के बिजली बिल प्राप्त हो रहे थे। बाद में अचानक लगभग 78,000 रुपये का बिल जारी कर दिया गया। उपभोक्ता को 19 जुलाई 2022 से 14 मई 2025 तक वास्तविक बिजली बिल देने के बजाय औसत बिल जारी किए जाते रहे। आयोग ने दो टूक कहा है कि डाटा माइग्रेशन या तकनीकी कारणों की आड़ में उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ नहीं डाला जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

आयोग ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रत्येक गलत बिल पर उपभोक्ता को 500 रुपये क्षतिपूर्ति निगम को अपने कोष से अदा करने का आदेश दिया है। यदि इस प्रकरण में कोई एजेंसी या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उनसे यह रकम वसूली जाएगी। आयोग ने कहा कि उच्च रेटिंग वाली कंपनियों की इस तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
आयोग ने उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) को आदेश दिए हैं कि वह गलत तरीके से जारी किए गए बिलों की सटीक संख्या निर्धारित करके निगम के प्रबंध निदेशक को अवगत कराएं। प्रबंध निदेशक को 19 जनवरी 2026 तक आयोग के समक्ष अनुपालना रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed