{"_id":"6946910ffe27046231041ebd","slug":"over-900-locations-raided-in-a-single-day-156-criminals-arrested-rs-10-lakh-cash-and-3-kg-silver-recovered-operation-hotspot-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-901861-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: एक दिन में 900 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 156 अपराधी धरे, 10 लाख नकदी 3 किलो चांदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: एक दिन में 900 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 156 अपराधी धरे, 10 लाख नकदी 3 किलो चांदी बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन हाॅटस्पाॅट के तहत कार्रवाई.... 60 नई एफआईआर दर्ज, 44 फरार या हिंसक अपराधी भी पकड़े, आर्म्स एक्ट में 8 भेजे जेल
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन हाॅटस्पाॅट डोमिनेशन के तहत सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को पुलिस ने एक साथ 902 आपराधिक ठिकानों (हाॅटस्पाॅट) पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राज्यभर में विभिन्न मामलों में 10,12,400 रुपये की नकदी और 3 किलो चांदी भी जब्त की। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की निगरानी में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 60 नई एफआईआर दर्ज की गई। 44 हिंसक अपराधियों को भी दबोचा गया। आर्म्स एक्ट के मामले में 8 आरोपियों को जेल भेजा गया है। दादरी में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 3 किलोग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना, करीब 8 लाख के आभूषण, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए। नूंह में 1.50 लाख रुपये की नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। जुआ विरोधी कार्रवाई में 90,000 रुपये से अधिक की राशि सीज की गई।
गुरुग्राम में सबसे अधिक 17 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया। नशे के खिलाफ कार्रवाई में फरीदाबाद से 3.5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। अंबाला में 4 मोबाइल, चांदी की चेन, अंगूठी, पाजेब और एक मोटरसाइकिल जब्त हुई। सोनीपत में एक बस और एक मोटरसाइकिल सीज की गई। पंचकूला की एंटी-इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने यूएई नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड गणेश नोटियाल को पंजाब से गिरफ्तार किया। इसी क्रम में हाईवे पर लिफ्ट लेकर लूट-ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ जिसने पंचकूला, मोहाली और अंबाला में 54 वारदातें की थीं। अशोक, सन्नी और महिला आरोपी संदीप कौर की गिरफ्तारी के साथ वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
-- -- -- --
545 मोबाइल नंबर ब्लाॅक, 1.62 करोड़ की ठगी में 62.37 लाख की राशि फ्रीज
साइबर स्पेस में भी पुलिस की पकड़ सख्त रही। हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 330 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 1.62 करोड़ रुपये की ठगी में से 62.37 लाख की राशि समय रहते फ्रीज की गई। 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए। 12.80 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। 545 मोबाइल नंबर और 52 आईएमईआई स्थायी रूप से ब्लॉक किए गए। वहीं, ठंड और आपात परिस्थितियों में 656 जरूरतमंद नागरिकों को मौके पर सहायता प्रदान दी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन हाॅटस्पाॅट डोमिनेशन के तहत सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को पुलिस ने एक साथ 902 आपराधिक ठिकानों (हाॅटस्पाॅट) पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राज्यभर में विभिन्न मामलों में 10,12,400 रुपये की नकदी और 3 किलो चांदी भी जब्त की। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की निगरानी में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 60 नई एफआईआर दर्ज की गई। 44 हिंसक अपराधियों को भी दबोचा गया। आर्म्स एक्ट के मामले में 8 आरोपियों को जेल भेजा गया है। दादरी में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 3 किलोग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना, करीब 8 लाख के आभूषण, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए। नूंह में 1.50 लाख रुपये की नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। जुआ विरोधी कार्रवाई में 90,000 रुपये से अधिक की राशि सीज की गई।
गुरुग्राम में सबसे अधिक 17 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया। नशे के खिलाफ कार्रवाई में फरीदाबाद से 3.5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। अंबाला में 4 मोबाइल, चांदी की चेन, अंगूठी, पाजेब और एक मोटरसाइकिल जब्त हुई। सोनीपत में एक बस और एक मोटरसाइकिल सीज की गई। पंचकूला की एंटी-इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने यूएई नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड गणेश नोटियाल को पंजाब से गिरफ्तार किया। इसी क्रम में हाईवे पर लिफ्ट लेकर लूट-ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ जिसने पंचकूला, मोहाली और अंबाला में 54 वारदातें की थीं। अशोक, सन्नी और महिला आरोपी संदीप कौर की गिरफ्तारी के साथ वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
545 मोबाइल नंबर ब्लाॅक, 1.62 करोड़ की ठगी में 62.37 लाख की राशि फ्रीज
साइबर स्पेस में भी पुलिस की पकड़ सख्त रही। हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 330 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 1.62 करोड़ रुपये की ठगी में से 62.37 लाख की राशि समय रहते फ्रीज की गई। 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए। 12.80 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। 545 मोबाइल नंबर और 52 आईएमईआई स्थायी रूप से ब्लॉक किए गए। वहीं, ठंड और आपात परिस्थितियों में 656 जरूरतमंद नागरिकों को मौके पर सहायता प्रदान दी।