{"_id":"691e203dd16a71a1cf045160","slug":"science-village-program-at-pu-from-december-6-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-875712-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: पीयू में 6 दिसंबर से साइंस विलेज कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: पीयू में 6 दिसंबर से साइंस विलेज कार्यक्रम
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। प्रदेश के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें आधुनिक वैज्ञानिक सोच से जोड़ने के उद्देश्य से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय व भारतीय मौसम विभाग के माध्यम से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल–2025 का आयोजन हो रहा है।
पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) चंडीगढ़ में 6 से 9 दिसंबर तक स्टूडेंट साइंस विलेज कार्यक्रम आयोजित होगा। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 8वीं से 11वीं तक के 35 विद्यार्थी तथा 5 अध्यापक भाग लेंगे। कार्यक्रम में पहुंचाने व लाने के लिए बसों की व्यवस्था भी जाएगी। पंचकूला व आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन 2000 छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ब्यूरो
करने के लिए विशेष परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही उच्चतर शिक्षा व स्कूल शिक्षा, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, होस्पिटलिटी विभाग और उपायुक्त पंचकूला को कार्यक्रम की सूचना स्वरूप एक-एक प्रति भेज दी गई है ताकि सभी विभाग समन्वय के साथ अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
Trending Videos
पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) चंडीगढ़ में 6 से 9 दिसंबर तक स्टूडेंट साइंस विलेज कार्यक्रम आयोजित होगा। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 8वीं से 11वीं तक के 35 विद्यार्थी तथा 5 अध्यापक भाग लेंगे। कार्यक्रम में पहुंचाने व लाने के लिए बसों की व्यवस्था भी जाएगी। पंचकूला व आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन 2000 छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
करने के लिए विशेष परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही उच्चतर शिक्षा व स्कूल शिक्षा, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, होस्पिटलिटी विभाग और उपायुक्त पंचकूला को कार्यक्रम की सूचना स्वरूप एक-एक प्रति भेज दी गई है ताकि सभी विभाग समन्वय के साथ अपना सहयोग प्रदान कर सकें।