{"_id":"691e224150f68238790833c1","slug":"farmers-will-get-subsidy-on-jai-and-wheat-seeds-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-875035-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: किसानों को जाै व गेहूं के बीज पर मिलेगा अनुदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: किसानों को जाै व गेहूं के बीज पर मिलेगा अनुदान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (मोटे अनाज) योजना के तहत किसानों को बीज पर अनुदान देगी। जाै के बीज पर अनुदान के लिए 7 जिलों को शामिल किया गया है जबकि गेहूं के बीज पर अनुदान का लाभ 8 जिलों के किसानों को मिलेगा।
प्रदेश के 7 जिलों पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर व चरखी दादरी में जौ के बीज वितरण व प्रदर्शन प्लांट, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in पर आवेदन करना होगा। किसान आवेदन अपनी फसल की बिजाई और फसल के समय के अनुसार तक कर सकते हैं। कृषि विभाग की योजना के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (गेहूं) योजना के तहत हरियाणा के 8 जिलों अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक के किसानों को अनुदान का लाभ मिल सकेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान जिले के कृषि विकास अधिकारी, ब्लाॅक कृषि अधिकारी, उपमण्डल कृषि अधिकारी या कृषि उप निदेशक के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ब्यूरो
Trending Videos
प्रदेश के 7 जिलों पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर व चरखी दादरी में जौ के बीज वितरण व प्रदर्शन प्लांट, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in पर आवेदन करना होगा। किसान आवेदन अपनी फसल की बिजाई और फसल के समय के अनुसार तक कर सकते हैं। कृषि विभाग की योजना के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (गेहूं) योजना के तहत हरियाणा के 8 जिलों अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक के किसानों को अनुदान का लाभ मिल सकेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान जिले के कृषि विकास अधिकारी, ब्लाॅक कृषि अधिकारी, उपमण्डल कृषि अधिकारी या कृषि उप निदेशक के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन