{"_id":"691e21e1b41dc0ea420dd035","slug":"due-to-losses-less-sugarcane-will-come-to-5-mills-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-875037-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: नुकसान के चलते 5 मिलों में कम आएगा गन्ना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: नुकसान के चलते 5 मिलों में कम आएगा गन्ना
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आकलन के मुताबिक प्रदेश में इस बार बरसात के चलते करीब 7802 एकड़ क्षेत्रफल में गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में इस बार जींद, कैथल, महम, गोहाना और रोहतक की मिलों में डेढ़ से पांच प्रतिशत तक कम गन्ना पहुंचने का अनुमान है। फिलहाल सभी 10 मिलों में प्रतिदिन नियमित ट्रायल जारी है। अभी गन्ने की पिराई से 6 से 7 प्रतिशत तक चीनी की रिकवरी हो रही है। ट्रायल में यही रिकवरी 9 से 10 प्रतिशत होते ही पेराई सत्र की औपचारिक तिथि तय होगी।
द हरियाणा स्टेट फेडरेशन आफ कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड के सर्वे में सामने आया है कि शाहबाद (कुरुक्षेत्र), सोनीपत और यमुनानगर जिलों में 200 से 400 एकड़ तक गन्ने की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थीं। फेडरेशन के अनुसार शाहबाद, करनाल, पानीपत, सोनीपत और पलवल में पिछले वर्षों की तुलना में औसतन पूरा गन्ना पेराई के लिए मिलेगा।
Trending Videos
चंडीगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आकलन के मुताबिक प्रदेश में इस बार बरसात के चलते करीब 7802 एकड़ क्षेत्रफल में गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में इस बार जींद, कैथल, महम, गोहाना और रोहतक की मिलों में डेढ़ से पांच प्रतिशत तक कम गन्ना पहुंचने का अनुमान है। फिलहाल सभी 10 मिलों में प्रतिदिन नियमित ट्रायल जारी है। अभी गन्ने की पिराई से 6 से 7 प्रतिशत तक चीनी की रिकवरी हो रही है। ट्रायल में यही रिकवरी 9 से 10 प्रतिशत होते ही पेराई सत्र की औपचारिक तिथि तय होगी।
द हरियाणा स्टेट फेडरेशन आफ कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड के सर्वे में सामने आया है कि शाहबाद (कुरुक्षेत्र), सोनीपत और यमुनानगर जिलों में 200 से 400 एकड़ तक गन्ने की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थीं। फेडरेशन के अनुसार शाहबाद, करनाल, पानीपत, सोनीपत और पलवल में पिछले वर्षों की तुलना में औसतन पूरा गन्ना पेराई के लिए मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन