Air Pollution: ...और जहरीली हुई हवा, 400 के पार पहुंचा AQI; जहरीली धुंध की चदर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना जहरीला स्मॉग छाया रहा। गाजियाबाद, नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आज सुबह कई इलाकों में घना जहरीला स्मॉग छाया रहा। राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू में 432, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया है।
राजधानी में आज सुबह इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास घना जहरीला स्मॉग छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यहां AQI 400 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर एक महिला ने कहा, 'प्रदूषण इतना ज्यादा है कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मास्क पहनना पड़ रहा है और एक्यूआई भी बहुत ज्यादा है। हम बाहर निकलने से बच रहे हैं।'#WATCH | Delhi: Visuals around the India Gate area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. The AQI in the area is 400 in the 'Very Poor' category, as claimed by the CPCB. pic.twitter.com/Ujn6GKGq1z
— ANI (@ANI) November 20, 2025
आज सुबह दिल्ली के मोती बाग इलाके के आस-पास के जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई थी। सीपीसीबी के मुताबिक, इलाके में AQI 439 है जो 'गंभीर' कैटेगरी में है।#WATCH | Delhi: A person says, "...There is so much pollution that we are having breathing problems. We have to wear a mask, and the AQI is also very high... We are avoiding going outside..." https://t.co/b4WdmmBgFs pic.twitter.com/c1Y3OePGT3
— ANI (@ANI) November 20, 2025
वहीं, दिल्ली के धौला कुआं और पंजाबी बाग इलाके में भी 400 के पार एक्यूआई दर्ज किया गया। धौला कुआं इलाके में 423 और पंजाबी बाग इलाके में 439 एक्यूआई दर्ज किया गया है।#WATCH | Delhi: Visuals around the Moti Bagh area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. The AQI in the area is 439 in the 'Severe' category, as claimed by the CPCB. pic.twitter.com/T6a7yJg0ZB
— ANI (@ANI) November 20, 2025
#WATCH | Delhi: Visuals around the Moti Bagh area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. The AQI in the area is 439 in the 'Severe' category, as claimed by the CPCB. pic.twitter.com/T6a7yJg0ZB
— ANI (@ANI) November 20, 2025
गाजियाबाद में भी 400 पार पहुंची एक्यूआई
गाजियाबाद में भी एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, लोनी में 448 एक्यूआई दर्ज किया गया है। संजय नगर में 420, वसुंधरा 424 और इंदिरापुर में एक्यूआई 373 दर्ज किया।
नोएडा का एक्यूआई भी 400 से ज्यादा
नोएडा में भी कई इलाकों में 400 से ज्यादा एक्यूआई पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सेक्टर 125 में 431, सेक्टर 1 इलाके में 421, सेक्टर 116 में 436 और सेक्टर 62 इलाके में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम में इतना दर्ज किया गया एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुग्राम के एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी में 365 एक्यूआई दर्ज किया गया है। सेक्टर 51 इलाके में 337, टेरी ग्राम में 238, विकास सदन में 266 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
फरीदाबाद का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर 30 में एक्यूआई 213, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 297, सेक्टर 16ए में 213, और सेक्टर 11 में 264 दर्ज किया गया।