{"_id":"691ed0b482ea65a1c80d496c","slug":"supreme-court-orders-postponement-of-school-sports-competitions-in-november-december-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pollution: नवंबर-दिसंबर में स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित करने का आदेश, वायु प्रदूषण के चलते SC का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pollution: नवंबर-दिसंबर में स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित करने का आदेश, वायु प्रदूषण के चलते SC का फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
Delhi Air Pollution
- फोटो : AI
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए नवंबर और दिसंबर में होने वाली सभी स्कूलों की शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का आदेश दिया है। यह फैसला एमसी मेहता बनाम भारत संघ मामले में सुनवाई के दौरान लिया गया, जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य पर खराब वायु गुणवत्ता के प्रभाव पर चिंता जताई गई थी।
Trending Videos
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तत्काल बैठक आयोजित की, जिसमें स्कूली शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, एनसीआर राज्य सरकारें, भारतीय खेल प्राधिकरण, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एनसीआर राज्य सरकारें और दिल्ली सरकार इस आदेश का पालन करें और नवंबर-दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस निर्णय के साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने की बात कही गई है कि स्थगन के कारण छात्रों को किसी भी तरह का नुकसान न हो। सरकारों को ऐसे कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित करने या छात्रों को उनके स्वास्थ्य या शैक्षणिक प्रगति से समझौता किए बिना, बाद में इसी तरह की गतिविधियों में भाग लेने के वैकल्पिक अवसर प्रदान करने के तरीके तलाशने चाहिए।