Delhi Bomb Threat: नहीं थम रही बम की धमकी, चाणक्यपुरी के स्कूल को आया ईमेल; जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल आया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे। सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया। जिसके बाद जांच शुरू की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
विस्तार
काफी देर तक चली जांच और सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। ईमेल की तकनीकी जांच कर भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है।
A bomb threat email was received at Sanskriti School, Chanakypuri, this morning. Nothing suspicious was found following the search operation. Police personnel present at the school: Delhi Police pic.twitter.com/1XG9HOdzY4
— ANI (@ANI) November 20, 2025
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे। सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया। जिसके बाद जांच शुरू की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिसकर्मी अभी भी स्कूल और आसपास के क्षेत्र में तैनात हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा गया, साइबर सेल और अन्य टीमें इसकी जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में अब तक किसी खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
दिल्ली के चार कोर्ट और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले 18 नवंबर मंगलवार को दिल्ली के चार कोर्ट और दो स्कूलों को बम की धमकी मिली। के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। धमकी के बाद साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी स्थित अदालतों को तुरंत खाली करा लिया गया था और गहन तलाशी अभियान चलाया गया था। लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।