सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   STF successful in Operation Track Down criminal Rahul alias Dhaulu arrested from Manali

ऑपरेशन ट्रैक डाउन में एसटीएफ को सफलता: पांच हजार का इनामी कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ धौलू मनाली से गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 18 Nov 2025 10:46 AM IST
सार

राहुल उर्फ धौलू का आपराधिक रिकॉर्ड अत्यंत चिंताजनक है और वह डकैती, यौन अपराध, अपहरण, हत्या के प्रयास और धमकी सहित कुल सात मामलों में वांछित रहा है। वर्ष 2014 में थाना सदर नूंह में यौन अपराध और अपहरण का मामला दर्ज हुआ।

विज्ञापन
STF successful in Operation Track Down criminal Rahul alias Dhaulu arrested from Manali
पुलिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत एसटीएफ यूनिट पलवल ने नूंह के 5000 के इनामी बदमाश राहुल उर्फ धौलू को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार कर लिया। 

Trending Videos


आरोपी के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई संगीन मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। वह थाना सदर नूंह एवं पुलिस स्टेशन रोजका मेव में दर्ज एफआईआर में वांछित चल रहा था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे मनाली में दबोच लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी का गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड

राहुल उर्फ धौलू का आपराधिक रिकॉर्ड अत्यंत चिंताजनक है और वह डकैती, यौन अपराध, अपहरण, हत्या के प्रयास और धमकी सहित कुल सात मामलों में वांछित रहा है। वर्ष 2014 में थाना सदर नूंह में यौन अपराध और अपहरण का मामला दर्ज हुआ। वर्ष 2020 में सदर सोहना, गुरुग्राम में धारा 395 आईपीसी के तहत डकैती का मुकदमा और वर्ष 2021 में थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में धारा 160 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। वर्ष 2022 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसके खिलाफ डकैती और चोरी का माल रखने का मामला दर्ज किया गया, जबकि इसी वर्ष थाना सदर नूंह में उस पर हत्या के प्रयास और धमकी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी को सदर सोहना, गुरुग्राम के एक मामले में अदालत द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर भी घोषित किया जा चुका था। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु गुरुग्राम पुलिस के पीओ स्टाफ के हवाले कर दिया गया है।

ऑपरेशन ट्रैक डाउन: संगठित अपराध पर निर्णायक प्रहार

5 से 16 नवंबर 2025 तक चलाया गया ये अभियान राज्य में सक्रिय संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है। इस 12 दिवसीय कार्रवाई के दौरान हरियाणा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, डकैती, लूट, झपटमारी और अपहरण जैसे जघन्य अपराधों से जुड़े कुल 518 मामलों में 670 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अन्य मामलों में 2724 अतिरिक्त गिरफ्तारियां की गईं। अभियान में 179 हिस्ट्रीशीट या व्यक्तिगत फाइलें खोली गईं तथा बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए, जिनमें 250 कारतूस/कार्टिलेज, 21 देशी कट्टे, 55 पिस्तौल, 7 मैगज़ीन, 2 रिवॉल्वर और 4 बंदूकें शामिल हैं।

एक दिन में 48 मामले और 60 गिरफ्तारियां

16 नवंबर को हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में संगठित और गंभीर अपराधों के खिलाफ गहन कार्रवाई करते हुए 48 गंभीर मामले दर्ज किए और इन मामलों में शामिल 60 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में गुरुग्राम, पलवल, भिवानी और झज्जर जिलों ने प्रमुख भूमिका निभाई। गुरुग्राम में 13 मामलों में 14 गिरफ्तारियां, पलवल में 8 मामलों में 9 गिरफ्तारियां, भिवानी में 4 मामलों में 8 गिरफ्तारियां और झज्जर में 7 मामलों में 8 गिरफ्तारियां दर्ज की गईं। फरीदाबाद में हत्या के 3 मामलों में 5 गिरफ्तारियां हुईं। इसके साथ ही 29 नए हिस्ट्रीशीट भी खोले गए, जिनमें कुरुक्षेत्र जिला सबसे आगे रहा।

हरियाणा पुलिस का सख्त संदेश

हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राज्य में संगठित अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों और जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने यह भी दोहराया कि अपराध करके भागने का कोई स्थान सुरक्षित नहीं है और राज्य की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले हर अपराधी को देश के किसी भी हिस्से से गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed