{"_id":"691c238c101b435adb0c1a8f","slug":"bihar-elections-who-is-sanjay-yadav-the-man-accused-by-lalu-prasad-yadav-s-daughter-rohini-acharya-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिहार चुनाव: जानिए कौन हैं संजय यादव? जिनपर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार चुनाव: जानिए कौन हैं संजय यादव? जिनपर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगाए आरोप
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Tue, 18 Nov 2025 01:13 PM IST
बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मिली करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मचा हुआ है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी की दुर्गति और पारिवारिक फूट के लिए खुलकर संजय यादव को कटघरे में किया है। संजय मूलरूप से महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं। संजय यादव इस वक्त राजद से राज्यसभा सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने तेजस्वी के साथ राजद के चुनाव की कमान संभाली थी। बीते दिनों लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से सारे रिश्ते खत्म कर लिए। उन्होंने तेजस्वी के करीबी संजय यादव और रमीज की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। रोहिणी से पूर्व लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप तो संजय को जयचंद तक कह चुके हैं। महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगल सिरोही निवासी संजय के पिता प्रभाती लाल साल 2000 में सरपंच बने थे। उनका कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। ग्रामीण बताते हैं संजय का बचपन गांव में बीता। उनकी तीन बहनें हैं। एक बहन दिल्ली में शिक्षिका हैं जबकि दो बहनें महेंद्रगढ़ के पास के गांवों में ब्याही गई हैं। संजय की दो बेटियां और एक बेटा है।पैतृक गांव नांगल सिरोही में उनके चाचा और ताऊ के बच्चे रहते हैं। लोग बताते हैं विशेष कार्यक्रम और त्योहार पर संजय अपने पैतृक गांव आते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।