{"_id":"696ce4a9e26a899d8e012cd5","slug":"uninterrupted-power-supply-a-priority-preparations-underway-from-transformer-upgrade-to-coal-linkage-vij-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-926638-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"निर्बाध बिजली प्राथमिकता, ट्रांसफाॅर्मर अपग्रेड से कोल लिंकेज तक तैयारी तेज : विज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निर्बाध बिजली प्राथमिकता, ट्रांसफाॅर्मर अपग्रेड से कोल लिंकेज तक तैयारी तेज : विज
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। प्रदेश में बिजली व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति देने के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली में आगामी बजट पर प्रेसवार्ता के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि गर्मियों से पहले ही मांग और आपूर्ति के संतुलन को लेकर व्यापक तैयारी की जा चुकी है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली के ट्रांसफाॅर्मरों और कंडक्टरों का बड़े पैमाने पर अपग्रेडेशन किया जा रहा है। खासतौर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी क्षेत्रों में यह कार्य तेजी से चल रहा है ताकि ओवरलोडिंग और फॉल्ट की समस्या से राहत मिल सके।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए विज ने बताया कि हिसार के खेदड़ थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट के लिए कोल लिंकेज आवंटित किया गया है जिससे 800 मेगावाट की नई यूनिट को गति मिलेगी। इसके अलावा पानीपत और यमुनानगर की थर्मल परियोजनाओं पर भी काम आगे बढ़ रहा है। विज ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल बिजली उत्पादन बढ़ाना नहीं, बल्कि स्थायी और भरोसेमंद आपूर्ति प्रणाली तैयार करना है।
Trending Videos
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली के ट्रांसफाॅर्मरों और कंडक्टरों का बड़े पैमाने पर अपग्रेडेशन किया जा रहा है। खासतौर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी क्षेत्रों में यह कार्य तेजी से चल रहा है ताकि ओवरलोडिंग और फॉल्ट की समस्या से राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए विज ने बताया कि हिसार के खेदड़ थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट के लिए कोल लिंकेज आवंटित किया गया है जिससे 800 मेगावाट की नई यूनिट को गति मिलेगी। इसके अलावा पानीपत और यमुनानगर की थर्मल परियोजनाओं पर भी काम आगे बढ़ रहा है। विज ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल बिजली उत्पादन बढ़ाना नहीं, बल्कि स्थायी और भरोसेमंद आपूर्ति प्रणाली तैयार करना है।