सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Yoga in every home, culture in every home will make India a developed country: Harvinder

हर घर योग, हर घर संस्कार से बनेगा विकसित भारत : हरविंद्र

विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो समाचार
Trending Videos


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हरियाणा विधानसभा में आयोजित किया गया राज्यस्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम



अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर हरियाणा विधानसभा में राज्यस्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। कई विद्यार्थियों ने योगासनों का प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हर घर में योग हो, हर घर में योगशाला हो, हर घर में संस्कार हो और हर घर में संस्कारशाला हो तभी हम सभी मिलकर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है जो शरीर को स्वस्थ, मन को शांत और आत्मा को सशक्त बनाती है। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अगली पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के विचारों, आदर्शों और राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ना समय की आवश्यकता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान राष्ट्रनायकों का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जिनके विचारों से राष्ट्र निर्माण की दिशा मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। योग को प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक संतुलन विकसित हो सके। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के तनाव को कम करने के उद्देश्य से वाई-ब्रेक लागू किया गया है। योग का यह विशेष अभियान आगामी 30 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा। अब तक सूर्य नमस्कार की वेबसाइट पर 13 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के सलाहकार रामनारायण यादव, मीडिया अधिकारी दिनेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed