{"_id":"68c3077a65818ab45908d914","slug":"1-arrested-in-prawasi-labour-murder-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144479-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: प्रवासी श्रमिक की पीट कर हत्या करने के मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: प्रवासी श्रमिक की पीट कर हत्या करने के मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन

प्रवासी श्रमिक की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
फोटो- 34 प्रवासी श्रमिक की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। बाढड़ा में गोमांस खाने के शक में एक प्रवासी श्रमिक की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 12वां आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को सामान्य अस्पताल दादरी से अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने के बारे में थाना बाढड़ा में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर प्रबंधक अफसर पुलिस टीम के साथ दादरी अस्पताल में पहुंचे, जहां सुजाउद्दीन सरदर निवासी बासंती ने प्रबंधक थाना को शिकायत दी।
शिकायत में बासंती ने बताया कि वह और उसके रिश्तेदार गांव बाढड़ा में जुई रोड पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वे कचरा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति व बच्चों के साथ यहीं रहती है।
शिकायत में बताया कि 27 अगस्त को दिन में कुछ लोग उनके पास आए और उनसे कहा कि मंगलवार के दिन मांस खाते हो। यह गाय का मांस हो सकता है। वे लोग उनसे पूछताछ करने लगे और थाना बाढड़ा लाए। पीछे से उसके जीजा साबिर के पास कुछ लड़के आए। लड़कों ने उसके जीजा व असीरउद्दीन निवासी गांव लांगला, असम के साथ मारपीट की। दोनों को मोटरसाइकिलों पर उठाकर ले गए। उसके जीजा व असीरउद्दीन को डंडों से पीटा गया। बाद में उसे पता चला कि उसके जीजा की लाश भांडवा गांव के पास मिली है। असीरउद्दीन को भी मारपीट के बाद गांव भांडवा से कुछ दूर एक प्लाॅट में डाल गए। इस घटना में साबिर मलिक की मौत हो गई थी। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बुधवार को पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश थाना बाढड़ा ने मामले में 12वें आरोपी दीपक कुमार उर्फ बाणिया निवासी चांदवा को बरसाना मोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी से मारपीट में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। बाढड़ा में गोमांस खाने के शक में एक प्रवासी श्रमिक की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 12वां आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को सामान्य अस्पताल दादरी से अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने के बारे में थाना बाढड़ा में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर प्रबंधक अफसर पुलिस टीम के साथ दादरी अस्पताल में पहुंचे, जहां सुजाउद्दीन सरदर निवासी बासंती ने प्रबंधक थाना को शिकायत दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में बासंती ने बताया कि वह और उसके रिश्तेदार गांव बाढड़ा में जुई रोड पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वे कचरा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति व बच्चों के साथ यहीं रहती है।
शिकायत में बताया कि 27 अगस्त को दिन में कुछ लोग उनके पास आए और उनसे कहा कि मंगलवार के दिन मांस खाते हो। यह गाय का मांस हो सकता है। वे लोग उनसे पूछताछ करने लगे और थाना बाढड़ा लाए। पीछे से उसके जीजा साबिर के पास कुछ लड़के आए। लड़कों ने उसके जीजा व असीरउद्दीन निवासी गांव लांगला, असम के साथ मारपीट की। दोनों को मोटरसाइकिलों पर उठाकर ले गए। उसके जीजा व असीरउद्दीन को डंडों से पीटा गया। बाद में उसे पता चला कि उसके जीजा की लाश भांडवा गांव के पास मिली है। असीरउद्दीन को भी मारपीट के बाद गांव भांडवा से कुछ दूर एक प्लाॅट में डाल गए। इस घटना में साबिर मलिक की मौत हो गई थी। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बुधवार को पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश थाना बाढड़ा ने मामले में 12वें आरोपी दीपक कुमार उर्फ बाणिया निवासी चांदवा को बरसाना मोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी से मारपीट में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।