{"_id":"6903cb45be95f4d6180f2310","slug":"1607-vehicles-sold-in-festival-season-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-146815-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: त्योहारी सीजन में दादरी में खूब बिके वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: त्योहारी सीजन में दादरी में खूब बिके वाहन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:02 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                फोटो 3 : धनतेरस पर्व पर खरीदार को नए वाहन की चाबी सौंपते एजेंसी संचालक। फाइल फोटो
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
अक्तूबर में 1607 वाहनों का हुआ पंजीकरण, नई जीएसटी दरों का भी पड़ा असरसंवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। हाल ही में जीएसटी की कम हुई दर व अक्तूबर माह में त्योहारी सीजन के चलते इस बार बाजारों में काफी अच्छा कारोबार हुआ है। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ों के अलावा वाहनों की खरीदारी में भी काफी रुचि दिखाई है।
इस बार दादरी रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में अकेले अक्तूबर माह में ही 1607 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ है। इनमें दुपहिया वाहन व कारें अधिक शामिल हैं। परिवहन डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से लेकर 30 अक्तूबर तक 8532 वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें से सबसे अधिक वाहनों का पंजीकरण अक्तूबर माह में हुआ है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष 2024 में दादरी में अक्तूबर माह में 862 तथा नवंबर माह में 1429 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। पिछले वर्ष इन दोनों महीनों में कुल 2291 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। वहीं, इस बार केवल अक्तूबर माह में ही 1600 से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले वर्ष में इन दो महीनों के मुकाबले इस बार लोगों ने अधिक वाहन खरीदे हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
महीना - वाहनों का पंजीकरण
जनवरी - 922
फरवरी - 706
मार्च - 770
अप्रैल - 840
मई - 734
जून - 812
जुलाई - 809
अगस्त - 706
सितंबर - 626
30 अक्तूबर तक - 1607
सितंबर में सबसे कम हुआ पंजीकरण
परिवहन डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सितंबर माह में सबसे कम नए वाहनों का पंजीकरण दादरी में हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि इस बार पितृ पक्ष सितंबर माह में ही था। काफी लोगों की मान्यता है कि वे पितृ पक्ष में नया सामान नहीं खरीदते। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू करने की घोषणा की गई थी। इसके चलते लोगों ने भी जीएसटी की नई स्लैब लागू होने के बाद कम दामों पर वाहनों की खरीदारी की।
28 से घटकर 18 प्रतिशत हुआ जीएसटी
नई स्लैब लागू होने से पहले वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। नई स्लैब लागू होने के बाद वाहनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू हुआ है। इसके चलते दुपहिया वाहनों की कीमतें पांच से 15 हजार रुपये तक तथा बड़े वाहनों की कीमतें भी काफी कम हो गईं। इसके चलते लोगों ने वाहनों की भी काफी खरीदारी की।
अक्तूबर में 1198 दुपहिया, 333 कारों का हुआ पंजीकरण
दादरी रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में अक्तूबर माह में अब तक 1607 नए वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें 1198 बाइकें, स्कूटी आदि दुपहिया वाहन शामिल हैं। वहीं, 333 कारों का भी पंजीकरण हो चुका है। इनके अलावा, 70 ट्रैक्टरों व तीन मोपेड का भी पंजीकरण दादरी में हुआ है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
अक्तूबर में 1607 वाहनों का हुआ पंजीकरण, नई जीएसटी दरों का भी पड़ा असरसंवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। हाल ही में जीएसटी की कम हुई दर व अक्तूबर माह में त्योहारी सीजन के चलते इस बार बाजारों में काफी अच्छा कारोबार हुआ है। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ों के अलावा वाहनों की खरीदारी में भी काफी रुचि दिखाई है।
इस बार दादरी रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में अकेले अक्तूबर माह में ही 1607 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ है। इनमें दुपहिया वाहन व कारें अधिक शामिल हैं। परिवहन डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से लेकर 30 अक्तूबर तक 8532 वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें से सबसे अधिक वाहनों का पंजीकरण अक्तूबर माह में हुआ है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष 2024 में दादरी में अक्तूबर माह में 862 तथा नवंबर माह में 1429 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। पिछले वर्ष इन दोनों महीनों में कुल 2291 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। वहीं, इस बार केवल अक्तूबर माह में ही 1600 से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले वर्ष में इन दो महीनों के मुकाबले इस बार लोगों ने अधिक वाहन खरीदे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            महीना - वाहनों का पंजीकरण
जनवरी - 922
फरवरी - 706
मार्च - 770
अप्रैल - 840
मई - 734
जून - 812
जुलाई - 809
अगस्त - 706
सितंबर - 626
30 अक्तूबर तक - 1607
सितंबर में सबसे कम हुआ पंजीकरण
परिवहन डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सितंबर माह में सबसे कम नए वाहनों का पंजीकरण दादरी में हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि इस बार पितृ पक्ष सितंबर माह में ही था। काफी लोगों की मान्यता है कि वे पितृ पक्ष में नया सामान नहीं खरीदते। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू करने की घोषणा की गई थी। इसके चलते लोगों ने भी जीएसटी की नई स्लैब लागू होने के बाद कम दामों पर वाहनों की खरीदारी की।
28 से घटकर 18 प्रतिशत हुआ जीएसटी
नई स्लैब लागू होने से पहले वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। नई स्लैब लागू होने के बाद वाहनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू हुआ है। इसके चलते दुपहिया वाहनों की कीमतें पांच से 15 हजार रुपये तक तथा बड़े वाहनों की कीमतें भी काफी कम हो गईं। इसके चलते लोगों ने वाहनों की भी काफी खरीदारी की।
अक्तूबर में 1198 दुपहिया, 333 कारों का हुआ पंजीकरण
दादरी रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में अक्तूबर माह में अब तक 1607 नए वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें 1198 बाइकें, स्कूटी आदि दुपहिया वाहन शामिल हैं। वहीं, 333 कारों का भी पंजीकरण हो चुका है। इनके अलावा, 70 ट्रैक्टरों व तीन मोपेड का भी पंजीकरण दादरी में हुआ है।