{"_id":"6903cb81f7abceb55900d1b3","slug":"charas-supplier-arrested-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-146832-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: मकान से 448 ग्राम चरस बरामद हुआ था, आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: मकान से 448 ग्राम चरस बरामद हुआ था, आरोपी काबू
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:03 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
चरखी दादरी। सीआईए स्टाफ ने गांव मैहड़ा में मकान से 448 ग्राम चरस बरामदगी मामले में गांव मैहड़ा निवासी कुलवीर उर्फ कुलबीर उर्फ कोल्ही को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि गत 17 अक्तूबर को सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई दिलबाग व टीम को गश्त करने के दौरान सूचना मिली कि गांव मैहड़ा निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। उसके मकान में चरस होने की पूरी आशंका है। सूचना मिलने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीए कृषि विभाग जितेंद्र सिंह के साथ एएसआई दिलबाग सिंह व उनकी टीम ने संबंधित मकान पर छापा मारा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
कुलबीर घर पर नहीं मिला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान में बने कमरे की दीवार में रखे गत्ते के डिब्बे में बैग मिला। इसमें 448 ग्राम चरस बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
चरखी दादरी। सीआईए स्टाफ ने गांव मैहड़ा में मकान से 448 ग्राम चरस बरामदगी मामले में गांव मैहड़ा निवासी कुलवीर उर्फ कुलबीर उर्फ कोल्ही को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि गत 17 अक्तूबर को सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई दिलबाग व टीम को गश्त करने के दौरान सूचना मिली कि गांव मैहड़ा निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। उसके मकान में चरस होने की पूरी आशंका है। सूचना मिलने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीए कृषि विभाग जितेंद्र सिंह के साथ एएसआई दिलबाग सिंह व उनकी टीम ने संबंधित मकान पर छापा मारा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कुलबीर घर पर नहीं मिला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान में बने कमरे की दीवार में रखे गत्ते के डिब्बे में बैग मिला। इसमें 448 ग्राम चरस बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।