{"_id":"6903cd5bde06212b290c0fb9","slug":"stadium-not-completed-in-5-years-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-146844-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पांच साल में भी नहीं बन सका समसपुर स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: पांच साल में भी नहीं बन सका समसपुर स्टेडियम
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:10 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        गांव समसपुर में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम में बनाया गया भवन। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
चरखी दादरी। जिले के खिलाड़ियों का आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है। पांच वर्ष पहले गांव समसपुर में जिलास्तरीय स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। स्टेडियम का निर्माण कार्य बजट के अभाव में अधर में है।
लोक निर्माण विभाग अब तक इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। फिर भी स्टेडियम का काफी काम अधूरा पड़ा है। अब विभाग ने आगे के कार्य को पूरा कराने के लिए संशोधित एस्टीमेट सरकार को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जिलास्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू होने के साथ ही खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिला दादरी का अपना खेल स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पांच साल बीत जाने के बाद भी स्टेडियम की रूपरेखा अधूरी है। मैदान की भूमि समतलीकरण, बहुउद्देश्यीय हॉल, बाथरूम, खिलाड़ियों और कोचों के लिए कमरे, दर्शक दीर्घा जैसी कई मूलभूत संरचनाएं अभी अधूरी हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
चरखी दादरी। जिले के खिलाड़ियों का आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है। पांच वर्ष पहले गांव समसपुर में जिलास्तरीय स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। स्टेडियम का निर्माण कार्य बजट के अभाव में अधर में है।
लोक निर्माण विभाग अब तक इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। फिर भी स्टेडियम का काफी काम अधूरा पड़ा है। अब विभाग ने आगे के कार्य को पूरा कराने के लिए संशोधित एस्टीमेट सरकार को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जिलास्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू होने के साथ ही खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिला दादरी का अपना खेल स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पांच साल बीत जाने के बाद भी स्टेडियम की रूपरेखा अधूरी है। मैदान की भूमि समतलीकरण, बहुउद्देश्यीय हॉल, बाथरूम, खिलाड़ियों और कोचों के लिए कमरे, दर्शक दीर्घा जैसी कई मूलभूत संरचनाएं अभी अधूरी हैं।