सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   anti corruption bureau taken sampls of bhagawa miner

Charkhi Dadri News: भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने माइनर के लिए नमूने

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Wed, 17 Sep 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
anti corruption bureau taken sampls of bhagawa miner
गांव भागवी में माइनर से सामग्री के सैंपल लेते हुए अधिकारी। स्रोत: विज्ञप्ति
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader

चरखी दादरी। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार मंडल हिसार से मेधा भूषण भारतीय पुलिस सेवा गांव भागवी स्थित माइनर पर अधिकारियों के साथ जांच करने के लिए पहुंचीं। अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बीते मई माह में भागवी माइनर (रानीला तास से भागवी) के निर्माण कार्य व सामग्री की एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच करवाने के लिए दादरी के विधायक सुनील सांगवान के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखा था।
जांच के दौरान मेधा भूषण ने कहा कि माइनर का आकलन करवाया जाएगा। जांच-पड़ताल कर इस शिकायत का जल्द ही निपटारा किया जाएगा। गौरतलब है कि अधिवक्ता संजीव तक्षक ने भागवी माइनर से संबंधित मामले से अवगत कराया था कि उक्त माइनर का 2 साल पूर्व नवीनीकरण सिंचाई विभाग द्वारा करवाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अधिवक्ता प्रवीण तक्षक ने भी एक शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी थी। अघिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि अब नतीजा यह हुआ कि नहर में पानी छोड़ते ही टूट जाती है। फिलहाल, दो जगह से माइनर टूटी हुई है। अमूमन अधिकारी माइनर टूट न जाए और उनकी पोल न खुल जाए, इसलिए इसमें पानी भी नहीं छोड़ते हैं।
संजीव तक्षक ने बताया कि उपरोक्त माइनर के नवीनीकरण में लाखों रुपये का गबन किया गया है। सरकारी धनराशि को चूना लगाया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार मंडल हिसार से मेधा भूषण भारतीय पुलिस सेवा पुलिस अधीक्षक ने खेतों में जाकर भागवी माइनर पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच शुरू की। मेधा भूषण ने अलग-अलग जगह से छह नमूने लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed