{"_id":"68c1bf97e097b30d1c05f0e1","slug":"bus-service-stat-from-dadri-to-seeker-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-144406-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: दादरी-सीकर बस सेवा शुरू, यात्रियों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: दादरी-सीकर बस सेवा शुरू, यात्रियों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 10 Sep 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो: दादरी बस स्टैंड का बूथ जहां से सीकर के लिए बस रवाना होगी। संवाद
- खाटूश्याम और नागौर जाने वाली बसों का सीकर में होता है ठहराव, यात्रियों की मांग पर परिवहन विभाग ने दादरी से सीकर के लिए चलाई सीधी बस सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। परिवहन विभाग ने दादरी-सीकर रूट पर सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यात्रियों की संख्या व मांग को देखते हुए बस का संचालन शुरू किया गया है। वहीं, प्रतिमाह करीब 3,000 यात्री इस सेवा का लाभ उठाकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
दादरी परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी खाटूश्याम व नागौर जाने वाली दादरी डिपो की दो बसें सीकर बस स्टैंड पर ठहराव करती थीं, लेकिन शिक्षा का हब होने के कारण सीकर के लिए यात्रियों की संख्या अधिक थी। इसके मद्देनजर अब दादरी से सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है।
सीकर शिक्षा का हब है। जिले के काफी युवा वहां कोचिंग ले रहे हैं। उनका और अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है। इससे वे बस संचालन की मांग कर रहे थे। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार रोडवेज महाप्रबंधक को मांगपत्र भी सौंपे थे। अब जाकर परिवहन विभाग ने सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है।
- सुबह 7 बजे चलेगी बस
रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस का संचालन सुबह 7 बजे किया गया है, जो दोपहर साढ़े 12 बजे सीकर पहुंच जाएगी। इसके बाद दोपहर एक बजे सीकर से दादरी के लिए वापसी के लिए चलेगी। दादरी बस स्टैंड से चलने के बाद बाढड़ा, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, बगड़ शहर से होते हुए बस सीकर पहुंचेगी।
- पहले इन बसों का हो रहा संचालन
नई बस के संचालन से पहले भी दादरी बस स्टैंड से सीकर होकर गुजरने वाली बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन अब केवल सीकर तक बस सेवा शुरू की गई। नागौर के लिए डिपो से बस सुबह 8:40 बजे और खाटूश्याम के लिए 10:20 पर चलती है। ये दोनों बसें भी सीकर होकर जाती हैं।
वर्सन:
जिले के लोग पिछले कई दिनों से सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इससे परिवहन विभाग की ओर से राजस्थान के सीकर शहर तक बस का संचालन कर दिया गया है। प्रतिमाह करीब 3,000 यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक रोडवेज परिवहन विभाग

Trending Videos
- खाटूश्याम और नागौर जाने वाली बसों का सीकर में होता है ठहराव, यात्रियों की मांग पर परिवहन विभाग ने दादरी से सीकर के लिए चलाई सीधी बस सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। परिवहन विभाग ने दादरी-सीकर रूट पर सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यात्रियों की संख्या व मांग को देखते हुए बस का संचालन शुरू किया गया है। वहीं, प्रतिमाह करीब 3,000 यात्री इस सेवा का लाभ उठाकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
दादरी परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी खाटूश्याम व नागौर जाने वाली दादरी डिपो की दो बसें सीकर बस स्टैंड पर ठहराव करती थीं, लेकिन शिक्षा का हब होने के कारण सीकर के लिए यात्रियों की संख्या अधिक थी। इसके मद्देनजर अब दादरी से सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीकर शिक्षा का हब है। जिले के काफी युवा वहां कोचिंग ले रहे हैं। उनका और अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है। इससे वे बस संचालन की मांग कर रहे थे। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार रोडवेज महाप्रबंधक को मांगपत्र भी सौंपे थे। अब जाकर परिवहन विभाग ने सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है।
- सुबह 7 बजे चलेगी बस
रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस का संचालन सुबह 7 बजे किया गया है, जो दोपहर साढ़े 12 बजे सीकर पहुंच जाएगी। इसके बाद दोपहर एक बजे सीकर से दादरी के लिए वापसी के लिए चलेगी। दादरी बस स्टैंड से चलने के बाद बाढड़ा, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, बगड़ शहर से होते हुए बस सीकर पहुंचेगी।
- पहले इन बसों का हो रहा संचालन
नई बस के संचालन से पहले भी दादरी बस स्टैंड से सीकर होकर गुजरने वाली बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन अब केवल सीकर तक बस सेवा शुरू की गई। नागौर के लिए डिपो से बस सुबह 8:40 बजे और खाटूश्याम के लिए 10:20 पर चलती है। ये दोनों बसें भी सीकर होकर जाती हैं।
वर्सन:
जिले के लोग पिछले कई दिनों से सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इससे परिवहन विभाग की ओर से राजस्थान के सीकर शहर तक बस का संचालन कर दिया गया है। प्रतिमाह करीब 3,000 यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक रोडवेज परिवहन विभाग