सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   health department not given 1 crore to pwd for repairing building yet

Charkhi Dadri News: परिसर को चमकाने के बाद भरे जाएंगे नागरिक अस्पताल भवन के घाव

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Thu, 11 Sep 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
health department not given 1 crore to pwd for repairing building yet
अस्पताल भवन के पिलर से टूटकर गिरा मलबा।
विज्ञापन
स्वास्थ्य
loader
Trending Videos

फोटो 03
दादरी नागरिक अस्पताल के भवन में आईं दरारें। संवाद

फोटो 04

अस्पताल भवन के पिलर से टूटकर गिरा मलबा।

प्रस्तावित हेडिंग-02
परिसर के सुंदरीकरण के बाद होगी अस्पताल भवन की मरम्मत
सब हेडिंग
- नागरिक अस्पताल भवन की मरम्मत के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को डेढ़ माह पहले मिल चुकी है एक करोड़ की राशि, लोक निर्माण विभाग के जरिए कराया जाएगा काम

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। दादरी नागरिक अस्पताल के नए भवन की मरम्मत के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। पहले स्वास्थ्य विभाग अस्पताल परिसर का सुंदरीकरण करेगा, उसके बाद भवन मरम्मत कार्य शुरू होगा। वहीं, विभाग को इसके लिए सरकार पहले ही एक करोड़ की धनराशि जारी कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग से वार्ता हो चुकी है।

दरअसल, दादरी नागरिक अस्पताल भवन के निर्माण पर 9.86 करोड़ रुपये लागत आई थी। भाजपा सरकार ने पहले कार्यकाल में अस्पताल भवन का निर्माण शुरू किया था। पिछले करीब पौने तीन साल से अस्पताल भवन क्षतिग्रस्त है। 9 माह पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल भवन की मरम्मत कराने की योजना तैयार की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके तहत लोक निर्माण विभाग के दो जेई की संयुक्त टीम 4 दिसंबर 2024 को क्षतिग्रस्त भवन का जायजा लेने पहुंची थी। इसके बाद टीम ने करीब एक करोड़ का भवन मरम्मत एस्टीमेट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा था। स्थानीय अधिकारियों ने एस्टीमेट मुख्यालय भेजकर बजट की मांग की थी। इस पर संज्ञान लेकर मुख्यालय की ओर से करीब डेढ़ माह पहले ही धनराशि जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब केवल विभाग के मरम्मत कार्य शुरू कराने की दरकार है।

- लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर होनी है राशि

अस्पताल भवन मरम्मत के लिए दादरी स्वास्थ्य विभाग को मिली एक करोड़ की राशि जल्द ही लोक निर्माण विभाग के खाते में ट्रांसफर होनी है। इसके बाद विभाग की ओर से निविदा प्रक्रिया के जरिये एजेंसी तय की जाएगी और काम शुरू कराया जाएगा।

- ये होने हैं काम

अस्पताल भवन के चारों तरफ बने खंभे क्षतिग्रस्त हैं। इन सबकी मरम्मत होगी। इसके अलावा, दीवारों को दुरुस्त किया जाएगा। प्रथम तल के कमरों में आईं दरारें खत्म की जाएंगी। क्षतिग्रस्त रेलिंग भी बदली जाएंगी।

- 1,000 से अधिक रहती है दैनिक ओपीडी

इन दिनों नागरिक अस्पताल की ओपीडी 20 प्रतिशत बढ़ी हुई है। प्रतिदिन 1,000 से ज्यादा मरीज यहां पहुंच रहे हैं। इनमें 150 से अधिक मरीज प्रतिदिन एक्स-रे भी करवाते हैं। वहीं, प्रतिदिन इमरजेंसी कक्ष में पांच से सात केस आते हैं। भवन क्षतिग्रस्त होने से यहां हादसों का अंदेशा बना है।

वर्सन:
अस्पताल भवन परिसर में फिलहाल सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके तुरंत बाद नए भवन का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से बजट पहले ही मिल चुका है। जल्द ही इसे लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

-डॉ. राहुल अरोड़ा, डिप्टी सीएमओ, स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed