{"_id":"68792cb5330b7e2e590e9c6c","slug":"mayank-first-in-boxing-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-140836-2025-07-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 70 प्लस किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाज मयंक बना विजेता","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
Charkhi Dadri News: 70 प्लस किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाज मयंक बना विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 18 Jul 2025 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
रुपाणा बॉक्सिंग क्लब परिसर में लड़कों व लड़कियों की जिलास्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा आयोजित की गई।

मेजबान चौक के समीप आयोजित बॉक्सिंंग प्रतियोगिता में मैच का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि। स्रोत:
विज्ञापन
विस्तार
मेजबान चौक निकट स्थित रुपाणा बॉक्सिंग क्लब परिसर में लड़कों व लड़कियों की जिलास्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा आयोजित की गई। बाॅक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित स्पर्धा में 50 से अधिक मुक्केबाजों ने सहभागिता निभाई।

Trending Videos
क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार प्रमुख रूप से शामिल हुए और कोच कैलाश गिल की देखरेख में मैच करवाए गए। बतौर मुख्य अतिथि प्रदीप गामड़ी व कुलदीप साहू ने शिरकत की। बाॅक्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजकुमार सांगवान ने बताया कि 70 प्लस किलोग्राम वर्ग में मयंक विजेता बना। 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में सौरव ने बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 58 से 61 किलोग्राम वर्ग में जतिन विजेता बना। 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में मीराज चहल व रूपेश विजेता बने। 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में दीपांशु, मंजीत व दुष्यंत अव्वल रहे। 35 से 37 किलोग्राम वर्ग में गौरव ने बाजी मारी। 30 से 33 किलोग्राम वर्ग में कार्तिक विजेता बना। 46 से 49 किलोग्राम वर्ग में सोनक ने बाजी मारी। इस दौरान अवतार मैनेजर, मेनपाल सांगवान, पार्षद अजय सांगवान, डंपी पहलवान, विरेंद्र ग्रेवाल, दलबीर दलाल होनहारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लड़कियों के वर्ग में ये बनीं विजेता
इसी प्रकार, लड़कियों के मुकाबले खेले गए जिनमें अपने-अपने वर्ग में मुस्कान, दिव्या मलिक, वंशिक, पलक, साक्षी, प्रियंका, रिया, तनवी विजेता बनी। इन सभी का आगामी दिनों में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हो गया है।