{"_id":"68b31d11eab097bc620aef3c","slug":"bihar-news-national-sports-day-celebrated-hockey-asia-cup-2025-harmanpreet-singh-rajgir-nalanda-bihar-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hockey Asia Cup 2025: मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, हरमनप्रीत सिंह ने युवा खिलाड़ियों को दिया प्रेरणा का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hockey Asia Cup 2025: मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, हरमनप्रीत सिंह ने युवा खिलाड़ियों को दिया प्रेरणा का संदेश
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 30 Aug 2025 09:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Hockey Asia Cup 2025 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस बनाया गया। इसको लेकर राजगीर खेल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हॉकी के खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर शनिवार को राजगीर खेल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की उपस्थिति में आयोजित 'हॉकी विद हरमनप्रीत' कार्यक्रम में प्रशिक्षु खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।

Trending Videos
कप्तान से मिली हॉकी स्टिक, खुशी से झूम उठे युवा खिलाड़ी
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से हॉकी स्टिक पाकर प्रशिक्षु खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। युवा खिलाड़ियों की फरमाइश पर हरमनप्रीत ने गुरदास मान का मशहूर गीत "सजना बी नई कदे..." भी सुनाया, जिससे पूरा माहौल भावुक हो गया। इस दौरान मौजूद सभी खिलाड़ी और अधिकारी तालियों की गड़गड़ाहट से कप्तान का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
"हर गली हर मैदान, खेलेगा हिन्दुस्तान" की गूंज
बिहार में हॉकी के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम का टैगलाइन "हर गली हर मैदान, खेलेगा हिन्दुस्तान" था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल भावना, स्पीरिट और एकता को बढ़ावा देना था। आयोजकों के अनुसार, यह पहल बिहार के युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रश्नोत्तरी में चमके प्रशिक्षु खिलाड़ी, मिले पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साहिल गोयल, सिद्धि, शारदा कुमारी, पियूष आनंद और अलीशान ने खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण के सवालों का सही जवाब देकर पुरस्कार हासिल किया। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि को देखकर हरमनप्रीत ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कप्तान हरमनप्रीत का व्यावहारिक मार्गदर्शन
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि हरमनप्रीत सिंह ने केवल भाषण देकर ही काम नहीं चलाया, बल्कि जूनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर हॉकी खेला भी। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को व्यावहारिक टिप्स दिए और बताया कि कैसे मानसिक मजबूती के साथ-साथ तकनीकी दक्षता भी जरूरी है। कप्तान ने सभी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ देकर उनका हौसला बढ़ाया।
बिहार सरकार की ओर से सम्मान
बिहार सरकार की ओर से हरमनप्रीत सिंह को एक प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया। राज्य सरकार के खेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बिहार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार खेल के विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।