{"_id":"68c64eb52ef5f656d20f3801","slug":"12-year-old-boy-dies-while-bathing-in-flood-water-in-bhojpur-mourning-in-the-family-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बाढ़ के पानी में नहाते समय 12 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बाढ़ के पानी में नहाते समय 12 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान 12 वर्षीय किशोर रवि किशन कुमार डूब गया। उसे स्थानीय ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह हादसा सूर्य मंदिर के समीप हुआ, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, मृतक रवि किशन कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भकुरा गांव निवासी कमलेश कुमार प्रसाद का पुत्र था और वह छठी कक्षा का छात्र था। रवि ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से घर निकला था और रास्ते में अपने दोस्तों के साथ बसंतपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास बाढ़ के पानी में नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
स्थानीय ग्रामीणों ने रवि का शव पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन तुरंत उसे आरा सदर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार में किशोर की मौत से मातम छा गया है और गांव के लोग हादसे की दुर्दशा को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों ने रवि का शव पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन तुरंत उसे आरा सदर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार में किशोर की मौत से मातम छा गया है और गांव के लोग हादसे की दुर्दशा को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।