{"_id":"68aad1cedb33c136b10b4ac9","slug":"eco-warriors-winner-of-aligarh-junior-league-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Junior League: इको वॉरियर्स बना चैंपियन, रोहित बने मैन ऑफ द मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Junior League: इको वॉरियर्स बना चैंपियन, रोहित बने मैन ऑफ द मैच
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 24 Aug 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
इको वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 97 रन बनाए। एवरग्रीन एवेंजर्स की टीम 54 रनों पर ऑल आउट हो गई।

क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते प्रतिभागी खिलाड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जूनियर लीग का फाइनल 23 अगस्त को श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं वॉरियर्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इसमें एवरग्रीन एवेंजर्स को 43 रन से हराकर इको वॉरियर्स लीग का चैंपियन बन गया।

Trending Videos
इको वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 97 रन बनाए। यश वर्मा ने 36, रोहित कुमार ने 23, शिवा ने 10 रन बनाए। गौरव ने चार और अभय कुमार ने 2 विकेट लिए। एवरग्रीन एवेंजर्स की टीम 54 रनों पर ऑल आउट हो गई। कौशल ने 17, अनुज ने 10 रन बनाए। आयुष विक्रम सिंह ने चार, रोहित कुमार ने तीन, जितेंद्र, मयंक व करण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्य अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी ईश्वर दास वर्मा, अतिथि खेल प्रशिक्षक राजेश गुप्ता, आदित्य कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेघराज सिंह, तरुण गुप्ता, तुषार राजपूत, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र ठाकुर, आयुष विक्रम, शिव सैनी, यश वर्मा, देव कुमार, अभय आदि मौजूद रहे।