{"_id":"689f2b05d62203c4c20c5e47","slug":"inter-district-kabaddi-competition-sasni-hathras-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतर जनपदीय कबड्डी: बुलंदशहर की टीम ने जीती प्रतियोगिता, दूसरे स्थान पर रहा सासनी का तिलौठी गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतर जनपदीय कबड्डी: बुलंदशहर की टीम ने जीती प्रतियोगिता, दूसरे स्थान पर रहा सासनी का तिलौठी गांव
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक मंडल ने 21 हजार रुपये व शील्ड देकर विजयी टीम को सम्मानित किया।

कबड्डी टूर्नामेंट में विजयी टीम को सम्मानित करते बुजुर्ग
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में सासनी के गांव खोरना में 13 अगस्त को अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें बुलंदशहर के गांव मीर की नगरिया की टीम प्रथम स्थान पर रही।

Trending Videos
अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन 13 अगस्त की शाम को ग्राम प्रधान भव्या रावत व प्रधान पति विशेष रावत ने फीता काटकर किया। दिन-रात चली इस रोमांचक प्रतियोगिता का निर्णय 14 अगस्त को आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजक मंडल ने 21 हजार रुपये व शील्ड देकर विजयी टीम को सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर सासनी के गांव तिलौठी व तृतीय स्थान पर गांव लड़ावली की टीम रही। मौके पर पंकज रावत, कुलदीप पचौरी, विष्णु पचौरी, श्रीकांत बघेल, शिवम रावत, योगेश सिंह, शैलेंद्र बघेल मौजूद थे।