{"_id":"68c594abf66d7bbf940ca54b","slug":"married-woman-tortured-and-killed-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: प्रताड़ित कर विवाहिता की हत्या का आरोप, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: प्रताड़ित कर विवाहिता की हत्या का आरोप, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोप है कि बेटी की ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। पुत्री को गर्भावस्था में मारपीट कर मायके छोड़ गए। मारपीट से असमय प्रसव होने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ। दूसरी गर्भावस्था के दौरान ही उल्टी सीधी दवा देकर जुलाई 2025 को उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव देदामई निवासी कुमकुम देवी उर्फ बीना ने महिला थाने में बेटी की हत्या करने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा है कि बेटी प्रीति शर्मा की शादी दीपक शर्मा निवासी वेदराम कॉलोनी अमरनगर फरीदाबाद हरियाणा के साथ की थी। इसमें करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए।

Trending Videos
आरोप है कि बेटी की ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। पुत्री को गर्भावस्था में मारपीट कर मायके छोड़ गए। नवंबर 2024 में बेटी को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया। मारपीट से असमय प्रसव होने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ। इस घटना से डरकर ससुराल के लोग महिला थाने आए और समझौता कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद दूसरी गर्भावस्था के दौरान ही उल्टी सीधी दवा देकर जुलाई 2025 को उसकी हत्या कर दी। तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब इस मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। मां ने दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, राधा शर्मा, लवली शर्मा और पवन कुमार को इसमें नामजद किया है।