{"_id":"6924c6f2892c99ee9a0282c4","slug":"ambulance-stuck-in-traffic-jam-for-half-an-hour-patients-condition-worsens-hathras-news-c-62-1-sali1024-103888-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: आधा घंटे जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: आधा घंटे जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज की हालत बिगड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा में केनरा बैंक और कोतवाली के सामने लगने वाला जाम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। सोमवार को इस जगह लगे जाम में एक एंबुलेंस करीब आधा घंटे तक फंसी रही, जिससे उसमें बैठे मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस एंबुलेंस को जाम से निकलवाया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस स्थान पर आए-दिन जाम लगना अब आम बात हो गई है। सबसे बड़ी समस्या बाजार में आने वाले ग्राहकों से होती है। वह अपनी बाइकों को दुकानों के सामने खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पर आवागमन के लिए जगह कम रह जाती है। दुकानदार भी अपना सामान बाहर रख देते हैं, जिससे रास्ता और संकरा हो जाता है और मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग जाती हैं।
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी से इसकी शिकायत की है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देने के साथ ही मुनादी भी करवा दी है। जल्द ही कस्बे में अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ संबंधित लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस स्थान पर आए-दिन जाम लगना अब आम बात हो गई है। सबसे बड़ी समस्या बाजार में आने वाले ग्राहकों से होती है। वह अपनी बाइकों को दुकानों के सामने खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पर आवागमन के लिए जगह कम रह जाती है। दुकानदार भी अपना सामान बाहर रख देते हैं, जिससे रास्ता और संकरा हो जाता है और मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी से इसकी शिकायत की है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस देने के साथ ही मुनादी भी करवा दी है। जल्द ही कस्बे में अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ संबंधित लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।