{"_id":"6924c652ff4a669807085e00","slug":"villagers-stage-protest-against-irregularities-in-land-consolidation-hathras-news-c-56-1-sali1016-140779-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: चकबंदी में अनियमितताओं के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: चकबंदी में अनियमितताओं के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराराऊ तहसील के रसूलपुर के ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारियों पर मनमानी और विधि विरुद्ध कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए गांव में ही धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी कर्मचारी एवं अधिकारी कुछ खातेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों के विपरीत चक निर्धारण कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 200, 207, 208, 210 और 211 के किसानों के चकों का क्षेत्रफल घटाया जा रहा है, जबकि गाटा संख्या 167 पर चक को सेक्टर-4 से हटाकर अवैध रूप से सेक्टर-20 में स्थापित किया जा रहा है, जबकि उनकी मूल जोत वहां नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में सड़क के चौड़ीकरण के दौरान की गई कटौती को चकबंदी में सही प्रकार से शामिल नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने चक मूल जोत पर स्थापित किए जाने, गाटा संख्या 30 एवं 166 की जोत बैनामा एवं अभिलेखानुसार दर्ज किए जाने की मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान 10 दिनों में नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा। इस मौके पर मनीष कुमार, राजवीर सिंह, जोधराज सिंह, कैलाशचंद्र, हरेंद्र कुमार,निरंजन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुभाषचंद्र, अंकुश, सतेंद्र, सुरेशचंद्र, दीपेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 200, 207, 208, 210 और 211 के किसानों के चकों का क्षेत्रफल घटाया जा रहा है, जबकि गाटा संख्या 167 पर चक को सेक्टर-4 से हटाकर अवैध रूप से सेक्टर-20 में स्थापित किया जा रहा है, जबकि उनकी मूल जोत वहां नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में सड़क के चौड़ीकरण के दौरान की गई कटौती को चकबंदी में सही प्रकार से शामिल नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने चक मूल जोत पर स्थापित किए जाने, गाटा संख्या 30 एवं 166 की जोत बैनामा एवं अभिलेखानुसार दर्ज किए जाने की मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान 10 दिनों में नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा। इस मौके पर मनीष कुमार, राजवीर सिंह, जोधराज सिंह, कैलाशचंद्र, हरेंद्र कुमार,निरंजन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुभाषचंद्र, अंकुश, सतेंद्र, सुरेशचंद्र, दीपेश कुमार आदि मौजूद रहे।