{"_id":"6924c753d7abb1220b016594","slug":"action-will-be-taken-against-three-panchayat-secretaries-hathras-news-c-56-1-sali1016-140767-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: तीन पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: तीन पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वृद्धावस्था पेंशन के तीन लाभार्थियों को मृत दर्शाकर उनकी पेंशन बंद करने के मामले में डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को संबंधित पंचायत सचिवों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में सामने आया है कि तीनों सचिवों ने बिना सत्यापन के पेंशनार्थियों को मृत दर्शाया है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत सचिव मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर ही आख्या को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमर उजाला में आठ नवंबर के अंक में जीवित पेंशनार्थियों को मृतक दर्शाकर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद होने के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। डीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया। जांच में तीन पंचायत सचिवों की गंभीर लापरवाही सामने आई। पता चला कि सचिवों ने बिना मौके पर सत्यापन और अभिलेखीय जांच किए ही जीवित पेंशनधारकों को सिस्टम में मृत दर्शाकर उनकी पेंशन रोक दी।
जांच रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराराऊ की ग्राम पंचायत नगला नाई में सचिव ने वृद्धावस्था पेंशनार्थी राजवीर सिंह, मुरसान ब्लॉक की ग्राम पंचायत रोहई में सचिव ने सुबराती खां, सिकंदराराऊ की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर कपसिया में सचिव ने भगवती देवी को बिना सत्यापन किए ही मृत दर्शा दिया, जिससे इन तीनों की पेंशन रुक गई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि यह पूर्णतः लिपिकीय लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण लाभार्थियों को आर्थिक व मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी।
डीएम अतुल वत्स ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तीनों सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए और हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए।
Trending Videos
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत सचिव मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर ही आख्या को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमर उजाला में आठ नवंबर के अंक में जीवित पेंशनार्थियों को मृतक दर्शाकर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद होने के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। डीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया। जांच में तीन पंचायत सचिवों की गंभीर लापरवाही सामने आई। पता चला कि सचिवों ने बिना मौके पर सत्यापन और अभिलेखीय जांच किए ही जीवित पेंशनधारकों को सिस्टम में मृत दर्शाकर उनकी पेंशन रोक दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराराऊ की ग्राम पंचायत नगला नाई में सचिव ने वृद्धावस्था पेंशनार्थी राजवीर सिंह, मुरसान ब्लॉक की ग्राम पंचायत रोहई में सचिव ने सुबराती खां, सिकंदराराऊ की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर कपसिया में सचिव ने भगवती देवी को बिना सत्यापन किए ही मृत दर्शा दिया, जिससे इन तीनों की पेंशन रुक गई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि यह पूर्णतः लिपिकीय लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण लाभार्थियों को आर्थिक व मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी।
डीएम अतुल वत्स ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तीनों सचिवों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए और हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए।