{"_id":"6924c7170997b34ee9003b64","slug":"six-roads-in-the-district-will-be-transformed-with-an-investment-of-rs-439-crore-hathras-news-c-56-1-sali1016-140749-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जिले में छह सड़कों की 4.39 करोड़ से बदलेगी सूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जिले में छह सड़कों की 4.39 करोड़ से बदलेगी सूरत
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 4.39 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण व मरम्मत का कार्य शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्य मार्गों को गांवों से जोड़ने वाली कुल छह सड़कों को इस परियोजना में शामिल किया गया है।
बजट स्वीकृत होते ही लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल यातायात की सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि लोगों के लिए आवागमन भी आसान हो जाएगा। निविदाएं खुलने के बाद कार्य आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।यह परियोजना ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। लंबे समय से उपेक्षित यह मार्ग अब जल्द ही दुरुस्त नजर आएंगे।
जिन सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जाना है, उनमें मढ़ाका-भुकलारा-नगला सलेम मार्ग पर खोंड़ा, उघैना व दोहई की आबादी में, पुरदिलनगर, हसायन से नगला बरी पट्टी देवरी मार्ग, पीबी मार्ग किमी 194 से नगला ब्राहमण मार्ग, एनएच 93 से लखुपूरा मार्ग, एनएच 93 से मांगरू, सहपऊ, शिखरा मार्ग, एनएच 509 पर किमी 197 से रोहई, कोरना, चमरुआ होते हुए दाऊजी कोटा मार्ग शामिल हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि इन मार्गाें के जल्द ही टेंडर पूर्ण कर छह माह से एक साल के भीतर सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Trending Videos
बजट स्वीकृत होते ही लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल यातायात की सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि लोगों के लिए आवागमन भी आसान हो जाएगा। निविदाएं खुलने के बाद कार्य आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।यह परियोजना ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। लंबे समय से उपेक्षित यह मार्ग अब जल्द ही दुरुस्त नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जाना है, उनमें मढ़ाका-भुकलारा-नगला सलेम मार्ग पर खोंड़ा, उघैना व दोहई की आबादी में, पुरदिलनगर, हसायन से नगला बरी पट्टी देवरी मार्ग, पीबी मार्ग किमी 194 से नगला ब्राहमण मार्ग, एनएच 93 से लखुपूरा मार्ग, एनएच 93 से मांगरू, सहपऊ, शिखरा मार्ग, एनएच 509 पर किमी 197 से रोहई, कोरना, चमरुआ होते हुए दाऊजी कोटा मार्ग शामिल हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि इन मार्गाें के जल्द ही टेंडर पूर्ण कर छह माह से एक साल के भीतर सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।