{"_id":"6924c6bd87be45a2ed0587e4","slug":"increased-demand-for-low-power-consumption-heater-blower-hathras-news-c-56-1-sali1016-140757-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कम बिजली की खपत वाले हीटर-ब्लोअर की बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कम बिजली की खपत वाले हीटर-ब्लोअर की बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी के साथ ही बाजार में हीटर और ब्लोअर की मांग बढ़ रही है। कई नई डिजायन के हीटर-ब्लाेअर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, इनकी मांग में भी वृद्धि होगी।
नगर के जवाहर बाजार, निरंजन बाजार, चौक बाजार, विनोबा नगर चौराहा आदि स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों पर ग्राहक इस बार विशेष रूप से कम बिजली खपत वाले हीटर-ब्लोअर की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो एलईडी हीटिंग तकनीक, पीटीसी एलिमेंट वाले हीटर, ऑटो कट-ऑफ और मल्टी सेफ्टी फीचर युक्त मॉडल तेजी से बिक रहे हैं।
मध्यम और निम्न आय वर्ग के खरीदार सस्ते क्वार्ट्ज हीटर और ब्लोअर हीटर पसंद कर रहे हैं, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में ऑयल-फिल्ड हीटरों की मांग स्थिर बनी हुई है। हीटरों की कीमत 500 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है। नहाने का पानी गर्म करने के लिए गीजर की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है।
इस बार ग्राहक पावर सेविंग मॉडल ही मांग रहे हैं। पहले जहां पारंपरिक कॉइल हीटर ज्यादा बिकते थे, अब लोग ऑयल-फिल्ड और पीटीसी हीटर के बारे में पूछ रहे हैं, क्योंकि ये कम बिजली खाते हैं और सुरक्षित भी होते हैं।
-गोविंद शरण अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी।
सर्दी शुरू होते ही बिक्री बढ़ रही है, लेकिन ठंड अभी बहुत कम है। ग्राहक खासकर ऐसे हीटर चुन रहे हैं, जिनमें मल्टीपल हीट सेटिंग और ऑटो कट फीचर हों। बिजली का बिल न बढ़े, यही सबसे बड़ी चिंता होती है।
-यूनिस, दुकानदार
इलेक्ट्रॉनिक हीटर और उनके दाम
- दो रॉड वाला हीटर 500 से 600 रुपये
- तीन रॉड वाला हीटर 1100 से 1200 रुपये
- सन हीटर 1000 से 1200 रुपये
- फैन हीटर 600 से 3000 रुपये
Trending Videos
नगर के जवाहर बाजार, निरंजन बाजार, चौक बाजार, विनोबा नगर चौराहा आदि स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों पर ग्राहक इस बार विशेष रूप से कम बिजली खपत वाले हीटर-ब्लोअर की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो एलईडी हीटिंग तकनीक, पीटीसी एलिमेंट वाले हीटर, ऑटो कट-ऑफ और मल्टी सेफ्टी फीचर युक्त मॉडल तेजी से बिक रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यम और निम्न आय वर्ग के खरीदार सस्ते क्वार्ट्ज हीटर और ब्लोअर हीटर पसंद कर रहे हैं, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में ऑयल-फिल्ड हीटरों की मांग स्थिर बनी हुई है। हीटरों की कीमत 500 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है। नहाने का पानी गर्म करने के लिए गीजर की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है।
इस बार ग्राहक पावर सेविंग मॉडल ही मांग रहे हैं। पहले जहां पारंपरिक कॉइल हीटर ज्यादा बिकते थे, अब लोग ऑयल-फिल्ड और पीटीसी हीटर के बारे में पूछ रहे हैं, क्योंकि ये कम बिजली खाते हैं और सुरक्षित भी होते हैं।
-गोविंद शरण अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी।
सर्दी शुरू होते ही बिक्री बढ़ रही है, लेकिन ठंड अभी बहुत कम है। ग्राहक खासकर ऐसे हीटर चुन रहे हैं, जिनमें मल्टीपल हीट सेटिंग और ऑटो कट फीचर हों। बिजली का बिल न बढ़े, यही सबसे बड़ी चिंता होती है।
-यूनिस, दुकानदार
इलेक्ट्रॉनिक हीटर और उनके दाम
- दो रॉड वाला हीटर 500 से 600 रुपये
- तीन रॉड वाला हीटर 1100 से 1200 रुपये
- सन हीटर 1000 से 1200 रुपये
- फैन हीटर 600 से 3000 रुपये