सब्सक्राइब करें

Live

PM Modi Kurukshetra Visit Live: मुगल आक्रांताओं की क्रूरता पर बोले PM, वीर साहिबजादों की निडरता को किया नमन

अमर उजाला नेटवर्क, कुरुक्षेत्र Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Narendra Modi In Kurukshetra Today, Guru Teg Bahadur Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे गए हैं।  उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री छठी बार धर्मनगरी पहुंचे हैं। जानें पल-पल का अपडेट...

PM Modi Kurushetra Visit Today Live Attend Function Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas News in Hindi
350वें शहीदी दिवस पर पीएम मोदी ने नवाया शीश - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:24 PM, 25-Nov-2025
मुगल आक्रांताओं ने क्रूरता की हदें की पार: पीएम मोदी

मुगल आक्रांताओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा हम सब जानते हैं कि मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। वीर साहिबजादे दीवार में जीवित चिनवाए जाने को तैयार हो गए, लेकिन अपने कर्तव्य और धर्म को नहीं छोड़ा। हमने सिख परंपरा की शिक्षाओं और सीख को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में शामिल किया है, ताकि सेवा, साहस और सत्य जैसे आदर्श हमारी नई पीढ़ी के चिंतन की नींव बनें। हम वीर साहिबजादों की याद में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाते हैं।
   
06:11 PM, 25-Nov-2025

गुरु तेग बहादुर ने नहीं छोड़ा धर्म और सत्य का रास्ता: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा क्रूर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को कैद करने का हुक्म दिया था। लेकिन गुरु साहिब ने स्वयं ही दिल्ली आने की घोषणा कर दी। मुगल शासकों ने उन्हें लालच भी दिया, धमकियां भी दीं, लेकिन गुरु तेग बहादुर जी अपने धर्म और सिद्धांतों पर डटकर खड़े रहे। उन्होंने कोई समझौता नहीं किया।इसके बाद गुरु साहिब का मन तोड़ने के लिए, उन्हें धर्म के मार्ग से भटकाने के लिए, उनके सामने ही उनके तीन प्यारे साथियों भाई दयाला जी, भाई सती दास जी और भाई मति दास जी को बड़ी बेरहमी से शहीद कर दिया गया। भाई मति दास जी को आरे से चीर दिया गया, भाई दयाला जी को खौलते तेल के कड़ाह में डाल दिया गया, भाई सती दास जी को कपास में लपेटकर आग के हवाले कर दिया गय। ये सब गुरु साहिब के सामने हुआ। लेकिन गुरु साहिब टस से मस नहीं हुए। उनका संकल्प अडिग रहा। उन्होंने धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ा। अंत में तपस्वी अवस्था में गुरु साहिब ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दे दिया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यही वह बलिदान है जिसने हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी को अमर बना दिया और आने वाली सदियों तक धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
 
06:04 PM, 25-Nov-2025
युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर जताई पीएम ने चिंता

प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर रहा है। इस समस्या का समाधान समाज के सामूहिक संकल्प से ही संभव है।पूरे समाज को मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। तभी हम इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा का स्मरण कराया। उन्होंने कहा गुरु साहिब ने अन्याय, अत्याचार और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा दी थी। उन्होने कहा गुरुओं की शिक्षा हमारे समाज की चेतना में आज भी जीवंत है। 
05:57 PM, 25-Nov-2025
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत शांति का पुजारी है, हम किसी से बैर नहीं रखते, लेकिन यदि कोई हमारी तरफ बुरी नजर डाले, हमारी संप्रभुता को चुनौती दे या हमारे लोगों पर हमला करे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देना भली-भांति जानते हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना ने जिस साहस, सटीकता और संयम के साथ यह कार्रवाई की, उसकी देश-विदेश में सराहना हो रही है। यह ऑपरेशन हमारी सेनाओं की क्षमता और सरकार के दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का जीता-जागता प्रमाण है।
05:49 PM, 25-Nov-2025

हमें गुरु परंपराओं के पवित्र स्थलों को पहचान दिलाने का मिला मौका

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा हमारी सरकार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने सिख गुरु परंपरा से जुड़े पवित्र स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने और उन्हें सम्मान देने का अवसर मिला। मैं स्वयं को गर्व के साथ गुरु परंपराओं का एक छोटा सा हिस्सा मानता हूं। जब अफगानिस्तान में संकट के समय मूल स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को खतरा था, तब हमारी सरकार ने पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ उन्हें सुरक्षित भारत लाने का कार्य किया था।हमने देश-विदेश में गुरुओं के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों को आधुनिक भारत की मुख्यधारा से जोड़ने का व्यापक कार्य किया है। चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर हो, हेमकुंट साहिब तक रोप-वे का निर्माण हो, सुल्तानपुर लोधी का भव्य विकास हो या फिर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बिहार में पटना साहिब और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रूप देना – ये सभी कार्य उसी श्रद्धा का प्रतीक हैं।मुगल शासकों ने गुरु परिवार के साथ जो क्रूरता की, उसकी कोई मिसाल नहीं मिलती। चार साहिबजादों – जोरावर सिंह और फतेह सिंह जैसे नन्हें बालकों को जीवित दीवार में चिनवा दिया गया था। यह मानवता पर कलंक था। इन वीर साहिबजादों की शहादत को याद रखने के लिए हमने 26 दिसंबर को पूरे देश में “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया। साथ ही, इन महान बलिदानियों की गाथा को आने वाली पीढ़ियाँ कभी न भूलें, इसलिए हमने स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी साहिबजादों के पराक्रम और त्याग की कहानी को शामिल किया है।
05:43 PM, 25-Nov-2025
गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए दी अपनी जान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में सिख इतिहास के महान संत-योद्धा, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शीश नवाया।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन भूमि सिख परंपरा और आस्था से गहराई से जुड़ी हुई है। यहां सभी दस सिख गुरु अपनी यात्राओं के दौरान पधारे हैं, जिससे यह धरती सिख धर्म के लिए विशेष महत्व रखती है। श्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा, “गुरु साहिब वीरता, करुणा और धर्म रक्षा की जीवंत मिसाल हैं। उस काले दौर में जब मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर कश्मीरी पंडितों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था, तब पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं का एक दल आनंदपुर साहिब पहुंचा और गुरु महाराज से रक्षा की गुहार लगाई। गुरु तेग बहादुर जी ने न केवल उनकी रक्षा का बीड़ा उठाया, बल्कि स्वयं दिल्ली जाकर धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ‘हिंद दी चादर’ कहलाने वाले गुरु साहिब ने सिद्ध कर दिया कि दूसरों के धर्म की रक्षा करना भी परम धर्म है
विज्ञापन
विज्ञापन
05:02 PM, 25-Nov-2025
पीएम मोदी ने नवाया शीश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान मंच पर गुरबाणी का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें रागियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान को समर्पित शबदों का सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को भी उनकी शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।। 
 
04:46 PM, 25-Nov-2025
गुरु तेग बहादुर की प्रदर्शनी का किया अवलोकन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। गुरु तेग बहादुर की बहादुरी को समर्पित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम सैनी उनके साथ मौजूद रहे।  
 
04:24 PM, 25-Nov-2025

पीएम मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया। यह एक इमर्सिव अनुभव केंद्र है जिसमें महाभारत के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाने वाली इंस्टॉलेशन हैं, जो इस महाकाव्य की शाश्वत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करती हैं।
 

 
04:18 PM, 25-Nov-2025
    कुरुक्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र पहुंच गए हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नव-निर्मित ‘पंचजन्य’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed