Live
PM Modi Kurukshetra Visit Live: पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धासुमन किए अर्पित, नवाया शीश
PM Narendra Modi In Kurukshetra Today, Guru Teg Bahadur Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे गए हैं। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री छठी बार धर्मनगरी पहुंचे हैं। जानें पल-पल का अपडेट...
लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान मंच पर गुरबाणी का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें रागियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान को समर्पित शबदों का सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च त्याग को नमन करते हुए देशवासियों को भी उनकी शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi participates in a special programme commemorating the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bahadur Ji, the revered ninth Sikh Guru.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/VsNBwUDe0w
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। गुरु तेग बहादुर की बहादुरी को समर्पित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम सैनी उनके साथ मौजूद रहे।
#Watch | PM @narendramodi participates in a special programme commemorating the 350th Shaheedi Diwas of Guru Tegh Bahadur, the revered ninth Sikh Guru.
— DD News (@DDNewslive) November 25, 2025
Watch Live: https://t.co/65PTHBDBN8#PMModi #Kurukshetra #Haryana pic.twitter.com/u4tRQeAZ8b
पीएम मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया। यह एक इमर्सिव अनुभव केंद्र है जिसमें महाभारत के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाने वाली इंस्टॉलेशन हैं, जो इस महाकाव्य की शाश्वत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करती हैं।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Prime Minister Narendra Modi visits the Mahabharata Anubhav Kendra, an immersive experiential centre where installations depict significant episodes from the Mahabharata, highlighting its enduring cultural and spiritual significance.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Source: DD… pic.twitter.com/kn4PbKNXg3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र पहुंच गए हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नव-निर्मित ‘पंचजन्य’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।
#WATCH | Haryana | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the newly constructed ‘Panchjanya’, constructed in honour of the sacred conch of Lord Krishna in Kurukshetra. Haryana CM Nayab Singh Saini also present.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/te21luIkBF
2014 में पहली बार धर्मनगरी आए थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनगरी आए थे, जहां उन्होंने तत्कालीन पार्टी प्रत्याशी राजकुमार सैनी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद वे इसी वर्ष विधानसभा चुनाव में भी पहुंचे और थीम पार्क में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों व महिलाओं को सम्मानित भी किया था। वे 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी पहुंचे थे और 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान थीम पार्क में रैली को संबोधित किया था। 2014 में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली में कुरुक्षेत्र में सत्य की असत्य पर जीत की धरा होने का जिक्र करते हुए यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं जताई थीं। उनके पहले कार्यकाल में ही कुरुक्षेत्र को कृष्णा सर्किट में शामिल किया था और केडीबी को 500 करोड़ का बजट भी मिला था। अब प्रधानमंत्री 204 करोड़ के महाभारत अनुभव केंद्र व दो करोड़ से तैयार पंचजन्य समारक का उद्घाटन करेंगे।
सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित होने वाले 350वें शहीदी दिवस समागम के दौरान गुरु जी के बलिदान को समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कुर्बानी केवल एक समुदाय या क्षेत्र तक सीमित नहीं थी, बल्कि 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सिद्धांत को जीवंत करने वाली थी।
PM Modi Kurukshetra Visit Live: पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धासुमन किए अर्पित, नवाया शीश
प्रधानमंत्री दोपहर बाद चार बजे के बाद ज्योतिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के जरिये पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां से गीता उपदेश स्थली तीर्थ परिसर में ही बनाए गए महाभारत अनुभव केंद्र में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। यहां केंद्र का अवलोकन करेंगे और करीब दो करोड़ की लागत से तैयार किए गए पंचजन्य समारक का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री कुछ ही देर में यहां पहुंच रहे हैं... आज महान गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। मैंने लंगर हॉल का जायजा लिया। यह कार्यक्रम बहुत भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।#WATCH | Kurukshetra | On PM Modi's visit, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "The Prime Minister will arrive here in sometime.. The martyrdom of great Guru Tegh Bahadur Ji will be observed today... I reviewed the Langar halls... This program will be celebrated on a grand level… pic.twitter.com/qJPgVInZYk
— ANI (@ANI) November 25, 2025